Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes march month boy and girl aur raju and kajal - Sabguru News
होम Humor एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला

एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला

0
एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला
Funny jokes march month boy and girl aur raju and kajal
Funny jokes march month boy and girl aur raju and kajal
Funny jokes march month boy and girl aur raju and kajal

ठंड में ठिठुरते देख कर,
दो महिलाओं को जब कंबल देने की कोशिश की गयी

तो वो गुस्सा कर बोलीं:
जाइए काम करिए अपना, हम गरीब नहीं हैं,
हम तो शादी में जा रहे हैं…!

====================================

लड़की:– इंस्पेक्टर साहब, एक लड़के ने मुझे Kiss
कर लिया
इंस्पेक्टर:– जब वो Kiss कर रहा था तो तुमने रोका क्यों नहीं?
,
लड़की:– कैसे रोकती साहब, मैंने मेहँदी लगायी हुई थी
,
,
इंस्पेक्टर काफी देर सोचकर बोला –
अगली बार मेहँदी कब लगवाओगी

====================================

एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला:- अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं।

शराबी:- बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।

====================================

पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा चल।

टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.

बोला:- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.

दूसरे ने बोला:- धन्यवाद.

तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला:- आराम से चलाया कर …
मरवा देता आज

====================================

एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था।
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा…

दूसरा शराबी:- यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।

शराबी:- Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।

====================================

लड़की:- लाल किला लाल क्यों है?

लड़का:- क्योकि रजनीकांत ने पान खाकर उस पर

पिचकारी मारी थी!

अब ये मत पूछना की

ताज महल सफ़ेद क्यों है!

====================================

रिपोर्टर ने विजय माल्या से पूछा —

ऐसी kon सी बैंक हैं जहाँ से कर्ज न लिया हो ?

माल्या बड़े ही मासूमियत से जवाब देता है

ग्रामीण बैंक से

====================================

राजू-काजल 👱👸 कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे।
रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी।

बेचारा राजू उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया।

काजल भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी।

सुनिये उसका भुनुर भुनुर-

🙆देख कर तो चला ही नही सकते हो

🙅नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी

💁पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया

🙋पता नही कैसे ड्राईवर हो

🙋बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो

इतने मे एक साइकिलसवार 🚲 आकर रूका और पूछा-भाई साहब कुछ मदद करूँ?

राजू:- भाई तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले……………..

तो मैं ये स्टेपनी लगा लूँ

====================================

टीचर:– बताओ बच्चो, घर घर शौचालय बनाने से क्या क्या फायदे हॆ ?

काजल:- मास्टर साहब, वातावरण शुध्द रहता हॆ 👶

टीचर:– शाबाश, और दूसरा ?

काजल:- आगे नही सरकना पड़ता

====================================