लाजो की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी,
माँ:– बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम ?
लड़की:– माँ मैं बहुत जिम्मेदार हूँ
माँ:– वो कैसे ?
लड़की:– ऑफिस में जब भी कोई काम
बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूँ
================================
पिंकी:– कितनी भी ठण्ड पड़ जाये
लेकिन मैं रोज नहाती हूँ ,
पप्पू:– अरे मैं तो ठण्ड में
2 बार नहाता हूँ 🙂
पिंकी:– वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो,
पप्पू:– नहीं रे पगली,
मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में 🙂 😉
लड़की बेहोश
================================
एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
लड़की पास होने के लिए
प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
लड़की – सर मैं पास होने के
लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
प्रोफ़ेसर:– कुछ भी ?
लड़की:– जी , हाँ कुछ भी……….
.
.
.
.
.
.
प्रोफ़ेसर:– तो पढ़ ले बेटी 🙂 😉
और आपकी सोच को भी 21 तोपों की सलामी
================================
लड़की शादी के 2 साल बाद,
लड़की:– माँ आपने कैसे लड़के से मेरी शादी
करायी है?
माँ:– क्यों क्या हुआ बेटी?
लड़की:– वो लड़का तो हमेशा नशे में रहता है,
माँ:– ये बात तू अब बता रही है
2 साल बाद?
लड़की:– अरे मुझे भी कहाँ मालूम था,
वो कल बिना पिए आया तब पता चला
================================
संता:– आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता:– अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
================================
संता:– यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता:- क्यों ?
संता:– अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता:– मतलब ?
संता:– सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
उठ जा, देख कितना टाइम हो गया 🙂
================================
संता:– यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता:– अबे तो डरता क्यों है ?
संता:– सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता:– अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है 🙂 😉
================================