मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… 🙂 🙂
डॉक्टर बेहोश… 🙂
====================================
काजल – मेरे होंठ कितने खराब हैं
डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो
काजल – कितने पैसे लगेंगे
डॉक्टर – छह लाख रुपये
काजल – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो
डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
फ्री में चिपका दूँगा 🙂 😉
====================================
संता – ओ पाजी ,
तुम तो आज डॉक्टर के पास जाने वाले थे हुआ ??
बंता – नहीं ,
कल जाऊँगा
आज थोड़ी तबियत ख़राब है
====================================
राजू – डॉक्टर साहब ,
सीने में बहुत जलन होती है ,
डॉक्टर – सिगरेट पीते हो ??
राजू – हाँ ,
पर गोल्ड फ्लेक ही मांगना
====================================
मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति।
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे…
====================================
डॉक्टर – आपके संता को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है ,
ये लो नींद की गोलियाँ ,
लाजो – उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर ,
डॉक्टर – ये उनके लिए नहीं ,
आपके लिए है
====================================
अमेरिका में संता को दिल का दौरा पड़ा ,
जल्दी जल्दी उसे एम्बुलेंस में डालकर ले जाया गया
संता डर से भगवान को याद करने लगा –
“हरी ओम , हरी ओम ”
एम्बुलेंस घर आई तो पत्नी एम्बुलेंस वालों पे चिल्ला के पड़ी कि –
घर क्यों लाये सीधे अस्पताल ही ले जाते
ड्राइवर – पर ये बार बार बोल रहे थे “Hurry Home, Hurry Home”
====================================
जेठालाल सोने को जा रहा था तभी
दया – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग
पे लगा दो ना
जेठालाल – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
दया – अरे आप टेंशन मत लो
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है 🙂 😉
====================================