टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश 🙂 😉
==============================
कालू बुरी तरह बीमार हो गया,
डॉक्टर से दवाई लेकर घर आया,
बीवी – क्या बताया डॉक्टर ने?
कालू – डॉक्टर ने बोला है कि
सोते समय टेंशन साथ लेके मत सोया करो,
बीवी – मतलब?
कालू – मतलब कमबख्त,
रोज तुझे ही तो साथ लेकर सोता हूँ 🙂 🙂
==============================
संता अपनी बीवी से –
मैं तुमसे तंग आ चुका हूँ,
बीवी – क्यों ? मैंने क्या किया ?
संता – भगवान के लिए चुप हो जाओ,
मुझे अब ‘शांति’ के साथ रहना है,,,
बीवी – हाँ हाँ मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ,
मुझे भी ‘अमन’ के साथ रहना है 🙂 🙂
बेचारा संता बेहोश 🙁
==============================
पप्पू – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी
करा दो,
संता – क्यों बे ?
पप्पू – जल्दी करो नहीं तो मैं
दादी से शादी कर लूँगा,
संता – क्या ?
तू मेरी माँ से शादी करेगा ?
पप्पू – हाँ,
आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है 🙂 🙂
==============================
टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे
छोटा कौन है ?
कालू – मेरे पापा,
टीचर हैरान होकर बोला –
कालू वो कैसे ?
कालू – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
==============================
लाजो की बीमारी, संता पर पड़ती भारी 🙂
लाजो – ए जी,
डॉक्टर ने मुझे 1 महीना आराम करने के लिए,
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को बोला है,
संता – तो फिर ?
लाजो – हम कहाँ जायेंगे ?
संता चिढ़कर बोला – दूसरे डॉक्टर के पास 🙂 🙂
==============================
कालू बहुत देर से क्लास में बैठी काजल को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली ,
कालू बोला – आपकी उम्र क्या है?
काजल – 23 साल की हूँ
कालू कुछ सोचकर बोला –
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
काजल – देखा ! लड़कियाँ अपनी जुबान की कितनी पक्की होती हैं 🙂 🙂
==============================