एक स्कूटर के आगे ‘PRESS’ लिखा हुआ था
ट्रैफिक पुलिस- किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला- साहब धोबी हूं, सासाइटी में कपड़े प्रेस करता हूं…
ट्रैफिक पुलिस वाला आजतक कोमा में है….
================================
संता – यार आज मैंने तेरी गर्लफ्रेंड को नहाते हुये देखा।
बंता – साले कुत्ते तुझे ऐसा करते जरा सी भी शर्म नहीं आयी, मैं तुझे जान से मार दूंगा।
संता – यार मेरी गलती नहीं है, गलती उसकी है,
मैं जिस तालाब में नहा रहा था, वो उस तालाब के सामने वाली रोड से जा रही थी।
================================
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…
================================
बंता कवि की शादी हुई…
पहली मुलाकात में बंता ने अपनी साहित्यक भाषा में अपनी
दुल्हन से बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की…
प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो, अभिलाषा हो, भावना हो, कामना हो..
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा…
मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, मितेश हो, राजेश हो, रमेश हो..
================================
बंता-रानी को काला बच्चा हुआ…
बंता ने गुस्से में पूछा- तुम गोरी, मैं गोरा फिर बच्चा काला कैसे हुआ…
चालाक रानी- जानू आप गरम थे, मैं भी गरम हो गयी थी
शायद बच्चा जल गया होगा…
================================
रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
बीबी ने टार्च बंता थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था
बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और बंता कहा कि तुम कोशिश करो।
मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
बीबी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी
अब पता चला ? टार्च कैसे पकड़ते हैं
================================