Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes march month santa and patni aur santa and banta - Sabguru News
होम Humor कालू को बुरी तरह दस्त लग गए

कालू को बुरी तरह दस्त लग गए

0
कालू को बुरी तरह दस्त लग गए
funny jokes apr month Husband and wife aur golu and rani
Funny jokes march month santa and patni aur santa and banta

कालू को बुरी तरह दस्त लग गए

कालू – क्या करूँ ऐसी तैसी हो गयी है

बीवी – आजवाइन ले लो ना आज

कालू – ठीक है तू कहती है तो ले लेता हूँ
रात को संता दारू पी के आया

बीवी – कमबख्त ये क्या हाल बना लिया

कालू –
.
.
.
.
तू मुझे बरबाद करके रहेगी,
सुबह तो खुद बोल रही थी कि –
आज वाइन ले लो 🙂 🙂

===========================

काजल – बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ

बाप – जाने कहाँ कहाँ घूमती रहती है दिन भर

काजल (शाम को) – पापा आप कहते थे ना कि
काम इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे

बाप – हाँ तो

काजल (शरमाते हुए)-
.
.
.
.
लो मैं माँ बनने वाली हूँ 🙂 🙂
बाप बेहोश 🙂 🙂

===========================

संता 20 साल बाद जेल से छुटा

संता – जानेमन मैं आ गया कहाँ हो

काजल पौंछा लगाते हुए – कहाँ थे इतनी देर से
बाहर घूमते रहते हो ?

संता – जेल से आया मेरी जान

काजल – लेकिन तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी

काजल – अब कहाँ जा रहे हो ?

संता – वापस जेल 🙂 🙂

===========================

टीचर – बच्चों बताओ 1 और 1 कितने हुए ?

काजल – 2

टीचर – शाबाश अब 2 से 3 करने हों तो ?

काजल – विवाह कर दो 🙂

टीचर – और 1 और 1 ग्यारह करने हो तो

काजल –
.
.
.
.
निकाह कर दो 🙂
टीचर बेहोश 🙁

===========================

पिंकी कॉल सेंटर में नौकरी करती थी

पिंकी – भईया चेहरा एकदम गोरा करने वाली
कोई क्रीम है क्या ?

दुकानदार – हाँ है,
सात दिन में गोरा होने की क्रीम है

पिंकी –
.
.
.
.
तो लगा लिया कर कमीने
रोज तुझे देखके डर जाती हूँ 🙂 🙂

===========================

काजल – बैंगन कैसे दिए

सब्जीवाला – पच्चीस रुपये किलो

काजल – बहुत महंगे हैं हमें नहीं लेने

सब्जीवाला – अरे मैडम ले लो सस्ते लगा दूंगा

काजल –
.
.
.
.
चलो ठीक है
वैसे ये पच्चीस होते कितने हैं ? 🙂 🙂
सब्जीवाला बेहोश 🙂

===========================

काजल – हमारी शादी कब होगी

संता – छोड़ो शादी चलो हम एक रूम मे रहा करेंगे

काजल – शादी के बिना कैसे रहेंगे एक साथ

संता – अरे कुछ दिन साथ रहेंगे अगर कोई गलती
हो गयी तो अलग अलग हो जाएंगे

काजल –
.
.
.
.
अलग तो हो जाएंगे पर वो गलती किसके पास रहेगी 🙂 🙂

===========================