Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes march month teacher and student aur kalu and doctor - Sabguru News
होम Humor गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो कालू नसबंदी कराने पहुंचा

गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो कालू नसबंदी कराने पहुंचा

0
गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो कालू नसबंदी कराने पहुंचा
funny jokes apr month boy and girl aur boyfriend and girlfriend
Funny jokes march month teacher and student aur kalu and doctor
Funny jokes march month teacher and student aur kalu and doctor

टीचर:- तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।

मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।

चप्पू:- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,

सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। 😂😂

==================================

गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो कालू नसबंदी कराने पहुंचा।

डॉक्टर ने पूछा कितने बच्चे है??

लड़का बोला – मेरी तो शादी ही नहीं हुई..

डॉक्टर ने बोला – फिर नसबंदी क्यों??

लड़का बोला, डॉक्टर साहब गाँव मे सबकी नसबंदी हो चुकी है..

और गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो सब मुझे मारने आ जाते है… 🤣🤣

==================================

एक माँ अपने सहेली को बता रही थी की
पिछले ३ महीने से मेरा बच्चा इस WhatsAppकी वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा
सहेली ने पूछा वो कैसे ?

माँ बोली – अरे क्या बताऊँ , तीन महीने पहले ये घर का रास्ता भूल गया था,

तो पतिदेव ने मिसिंग लिखकर whatsapp पर फ़ोटो और

पता डाल दिया, १५ मिनट में bachha मिल गया

सहेली : फिर क्या हुआ

माँ – वो mesg अभी तक अलग अलग ग्रूप पर घूम रहा है

और बच्चा जैसे हीं स्कूल के लिए बाहर निकलता है

तो कोई न कोई उसे पकड़ कर फिर से घर पर छोड़ जाते हैं

मेरा तो दिमाग़ ख़राब हो गया है
😂😂😂🤣🤣😂🤣

==================================

सांता सर पर हाथ धरे बैठे थे।😭

पास से गुज़र रहे उनके मित्र ने पूछा:- क्या हुआ भाई?

क्यूँ परेशान बैठे हो? 😎

सांता ने कहा :- 2 टन का AC ख़रीदा था।

घर जाकर तौला तो 62 किलो का निकला!!😂😭

मित्र बेहोश 😜😜😜

==================================

गाँधी जी अपने पिता की चौथी पत्नी के बेटे थे,

बाबा साहब अपने पिता की चौदहवीं सन्तान थे,

रविन्द्र नाथ टैगोर भी चौदहवीं सन्तान थे,

सुभाष चन्द्र बोस 14 सन्तानों में नवें नंबर पर थे,

विवेकानंद जी 10 सन्तानों में से छठे नंबर पर थे,

कमबख़्त हम दो हमारे दो के चक्कर में महापुरुष पैदा ही होना बन्द हो गए। 😞

==================================