एक दिन पत्रकार पप्पू के पास आये,
पत्रकार – सर आपका वैवाहिक जीवन इतना
सुखी कैसे है?
पप्पू – शांत,
पत्रकार- सर कुछ बोलिए ना,
शर्माइये मत, घबराइये मत ,
पप्पू – शांत।
पत्रकार – आप चुप क्यों हैं?
पप्पू -साले यही तो राज है 🙂 🙂
=============================
संता बंता में लड़ाई हो गयी,
संता – साले तू मेरी शादी में क्यों नहीं आया,
मैंने मैसेज भी किया था,
बंता – अरे लेकिन मुझे तो मेसेज मिला ही नहीं था,
संता- तो क्या हुआ ,
मैंने मैसेज में पहले ही लिख दिया था कि ,
मैसेज मिले या ना मिले आना जरूर 🙂 🙂
=============================
पप्पू वेटर बन गया,
उसका एक आदमी से झगड़ा हो गया,
मालिक – वो हमारा सबसे अच्छा ग्राहक है,
उससे लड़ाई क्यों की, तुझे माफ़ी मांगनी पड़ेगी,
पप्पू उसे फोन लगाता है,
पप्पू – हेलो, शर्मा जी बोल रहे हैं ,
शर्मा जी- हाँ कौन ?
पप्पू- मैं पप्पू वेटर बोल रहा हूँ ,
मैं आपसे बोला था ना कि भाड़ में जाओ,
शर्मा जी- हाँ तो,
पप्पू – हाँ तो अब वहाँ मत जाना
=============================
संता ऑफिस जा रहा था,
मोबाइल और रुमाल ऊपर कमरे में ही भूल गया ,,
संता- अजी सुनती हो, मेरा मोबाइल और रुमाल
नीचे फेंकना जरा,
बीवी- पहले क्या फेंकू,
मोबाइल या रुमाल,,
संता- पहले मोबाइल दे,
जैसे ही मोबाइल फेंका , संता कैच नहीं कर पाया,
मोबाइल नीचे गिरा,, टूट गया 🙂 🙂
संता चिल्लाकर बोला- रुक जाओ, रुमाल भी
=============================
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा लगता है वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ 🙂 🙂
=============================
कालू को उसकी माँ ने खूब पीटा,
कालू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया
जो उसको पसंद कर लिया,
पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,
कालू- अरे यार,,
आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली 🙂
=============================