Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes may month banta and santa aur teacher and monu - Sabguru News
होम Humor बंता जैसे ही घर लौटा

बंता जैसे ही घर लौटा

0
बंता जैसे ही घर लौटा
funny jokes mar month boy and girl aur Golu and kajal
funny jokes may month banta and santa aur teacher and monu
funny jokes may month banta and santa aur teacher and monu

बंता जैसे ही घर लौटा

पत्नी कॉलर पकड़ कर – आज कल फेसबुक पे बहुत शायरी डालते रहते हो?

बंता – अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही …..

पत्नी – ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर
ये किसके लिए लिखा था..

बंता – तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम..

पत्नी –
.
.
.
.
तो रात को जब खाने में कोई
रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो 🙂 🙂

===============================

पापा – बेटा कहाँ जा रहा है?

मोनू – ट्यूशन

पापा – बेटा गर्मी में प्याज ज्यादा खाया कर
लू नहीं लगती

मोनू –
.
.
.
.
पापा आपको क्या पता कि
प्याज खाके गर्लफ्रेंड मुँह नहीं लगती 🙂 🙂

===============================

संता – भाई कल सर्कस देखने चलेंगे

बंता – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा

संता – अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा

बंता –
.
.
.
.
भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं 🙂 🙂

===============================

लड़के ने लड़की को मंदिर पीछे मिलने बुलाया

लड़का – I Love You…

लड़की ने भी बोल दिया – I Love You Too…..

लड़का – जब से तुमको देखा है
मैं हफ्तों से नहीं सोया

लड़की –
.
.
.
.
क्यों कमीने
मैं क्या डायन हूँ 🙂 🙂
ब्रेकअप

===============================

टीचर – आज तूने फिर पैंट में टॉयलेट कर ली

मोनू – सॉरी मैम

टीचर – जब सूसू आती है तो टॉयलेट में क्यों नहीं जाता

मोनू – जाता हूँ मैडम लेकिन वहाँ से लोग मुझे
मारके भगा देते हैं

टीचर – क्या बोलते हैं ?

मोनू –
.
.
.
.
कहते हैं भाग यहाँ से,
लेडीज़ टॉयलेट में तेरा क्या काम 🙂 🙂

===============================

मासूम लड़की – ये शादी किसे कहते हैं

कालू – जब इंसान की सब दिशा उल्टी
हो जाती है, उसे शादी कहते हैं

लड़की – वो कैसे ?
कालू –
,
,
,
,
दिशा—–शादी 🙂 🙂

===============================

मैथ की टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी

टीचर – कालू कुर्सी पे खड़ा हो जा

कालू – लो हो गया कुर्सी पे खड़ा मैम

टीचर – एक टोकरी में अगर 5 आम हैं
और 2 आम सड़ गए तो अब कितने आम बचे ?

कालू – 5

टीचर – कैसे ?

कालू –
.
.
.
.
जो आम सड़ गए वो भी आम ही तो रहेंगे
सड़ने के बाद केले थोड़े ना बन जायेंगे 🙂 🙂

===============================