बंता जैसे ही घर लौटा
पत्नी कॉलर पकड़ कर – आज कल फेसबुक पे बहुत शायरी डालते रहते हो?
बंता – अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही …..
पत्नी – ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर
ये किसके लिए लिखा था..
बंता – तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम..
पत्नी –
.
.
.
.
तो रात को जब खाने में कोई
रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो 🙂 🙂
===============================
पापा – बेटा कहाँ जा रहा है?
मोनू – ट्यूशन
पापा – बेटा गर्मी में प्याज ज्यादा खाया कर
लू नहीं लगती
मोनू –
.
.
.
.
पापा आपको क्या पता कि
प्याज खाके गर्लफ्रेंड मुँह नहीं लगती 🙂 🙂
===============================
संता – भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा
संता – अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
बंता –
.
.
.
.
भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं 🙂 🙂
===============================
लड़के ने लड़की को मंदिर पीछे मिलने बुलाया
लड़का – I Love You…
लड़की ने भी बोल दिया – I Love You Too…..
लड़का – जब से तुमको देखा है
मैं हफ्तों से नहीं सोया
लड़की –
.
.
.
.
क्यों कमीने
मैं क्या डायन हूँ 🙂 🙂
ब्रेकअप
===============================
टीचर – आज तूने फिर पैंट में टॉयलेट कर ली
मोनू – सॉरी मैम
टीचर – जब सूसू आती है तो टॉयलेट में क्यों नहीं जाता
मोनू – जाता हूँ मैडम लेकिन वहाँ से लोग मुझे
मारके भगा देते हैं
टीचर – क्या बोलते हैं ?
मोनू –
.
.
.
.
कहते हैं भाग यहाँ से,
लेडीज़ टॉयलेट में तेरा क्या काम 🙂 🙂
===============================
मासूम लड़की – ये शादी किसे कहते हैं
कालू – जब इंसान की सब दिशा उल्टी
हो जाती है, उसे शादी कहते हैं
लड़की – वो कैसे ?
कालू –
,
,
,
,
दिशा—–शादी 🙂 🙂
===============================
मैथ की टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी
टीचर – कालू कुर्सी पे खड़ा हो जा
कालू – लो हो गया कुर्सी पे खड़ा मैम
टीचर – एक टोकरी में अगर 5 आम हैं
और 2 आम सड़ गए तो अब कितने आम बचे ?
कालू – 5
टीचर – कैसे ?
कालू –
.
.
.
.
जो आम सड़ गए वो भी आम ही तो रहेंगे
सड़ने के बाद केले थोड़े ना बन जायेंगे 🙂 🙂
===============================