काजल का एक्सीडेंट हो गया
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
काजल – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
काजल – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये
ईश्वर सब ठीक करेगा
काजल – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं
उस दुकान पर लिखा था –
बिका माल वापस नहीं होगा 🙂 ?
============================
काजल बस स्टॉप पर खड़ी थी
तभी एक मोटरसाइकिल रुकी
लड़का – मैडम सुनिये
काजल – कहो
लड़का – मुझे चांदनी चौक जाना है
काजल – तो जाओ ना भैया,,,
ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुँचोगे कब 🙂 😉
लड़का वहीँ बेहोश हो गया 🙂
============================
काजल – इतना लेट क्यों हो गए
मैं कब से इन्तजार कर रही हूँ
रामू – बॉस ने रोक लिया
डिनर किया बॉस के साथ
काजल – अच्छा क्या खाया?
रामू – गालियाँ 🙂 😉
============================
लड़की गोलपप्पे खाने गयी
लड़की – भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो
जरा आप ये बताओ कि –
शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं
गोलगप्पे वाला –
मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है…
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ 🙂 😉
============================
टीचर – ख़ुशी का ठिकाना ना रहा
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
रामू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा 🙂 😉
टीचर बेहोश 🙁
============================
औरतें इतनी चालाक होती जा रही हैं
कल मैंने अपनी साली से
मजाक में कहा –
साली तो आधी घर वाली होती है
अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही है 🙂 😉
हये राम कुड़ियों का है जमाना….
============================
रामू – दिन भर सोती रहती हो
लाजो – तो क्या आराम भी ना करूँ
रामू – चाय बना दो जल्दी से
लाजो – खुद बना लो ना
रामू – मेरे सर में तेज दर्द है
लाजो – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
रामू – ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ 🙂 😉
============================