मैथ की टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी
टीचर – बंता कुर्सी पे खड़ा हो जा
बंता – लो हो गया कुर्सी पे खड़ा मैम
टीचर – एक टोकरी में अगर 5 आम हैं
और 2 आम सड़ गए तो अब कितने आम बचे ?
बंता – 5
टीचर – कैसे ?
बंता –
.
.
.
.
जो आम सड़ गए वो भी आम ही तो रहेंगे
सड़ने के बाद केले थोड़े ना बन जायेंगे 🙂 🙂
=============================
गाँव का लड़का – क्या हाल है रानी ?
लड़की – कौन बद्तमीज़ बोल रहा है ?
लड़का – क्या री ? अपने आशिक को नहीं पहचानती ,,
लड़की (गुस्से में)- मेरा नम्बर कहाँ से मिला ?
लड़का (खैनी चबाते हुए)- सुलभ शौचालय की दिवार से
=============================
टीचर केमिस्ट्री पढ़ा रही थी ,
टीचर – पानी का फार्मूला बताओ
कालू – H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 + HCl + CO2
टीचर – (गुस्से में )गलत है ये ,
कालू – मैडम ये नाले का पानी है
=============================
कालू – माँ , देखो पिताजी बेचारे कितने शरीफ हैं ,,
माँ – वो कैसे बेटा ??
कालू – पापा जब भी किसी लड़की को देखते हैं ,
तो शर्म से अपनी एक आँख बंद कर लेते हैं
=============================
एक लड़की पूल से कूदकर आत्महत्या कर रही थी ,
एक लड़के ने उसे देख लिया,
वो बोला – मैंने कभी किसी लड़की को किस नहीं किया ,
तुम तो मरने वाली हो प्लीज़ एक बार किस कर दो
लड़की उतरी ,
और
जोर से किस कर दिया ,,
लड़का – वाह , पर ये बताओ तुम आत्महत्या क्यों कर रही हो
लड़की – क्यूंकि मै लड़का हूँ और मेरे घर वाले नहीं चाहते की मैं लड़की के कपडे पहन कर घूमूं
लड़का बेहोश
=============================
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
पप्पू – लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस – अगर झंडा नहीं मिला तो ,
पप्पू – तो टोर्च दिखा दूंगा ,
बॉस – अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूँगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस – वो क्यों ?
पप्पू – क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी ……
=============================