रानी – चलो मंदिर चलते हैं,
कालू – क्यों?
रानी – मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ ,
तुम्हारे लिए मन्नत माँगनी है,
दोनों मंदिर गए ,
रानी हाथ जोड़ कर मन्नत माँगती है अचानक ,
बिना मन्नत मांगे वापस निकल जाती है ,
कालू -क्या हुआ ?
लड़की शरमाकर बोली- मैं मन्नत माँगने वाली थी,
कि तुम्हारी सारी परेशानियाँ दूर जाएँ ,
फिर सोचा कहीं मैं ही ना निपट जाऊँ 🙂 🙂
=============================
रानी – जानू हम कब तक ऐसे ही
छुपकर प्यार करते रहेंगे ,
कालू – जब तक तेरे बापू नहीं मान जाते,
रानी – आज पापा से बात कर लो ना,
लड़का लड़की के घर जाता है ,
पापा – क्या काम है ?
कालू जोशीले अंदाज में बोला –
कुत्ता मरता हड्डी पे ,
भूखा मरता रोटी पे,
यूँ तो तेरी दो बेटी हैं ,
पर मैं मरता छोटी पे 🙂 🙂
=============================
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश 🙂 🙂
=============================
पत्नी – आज क्या बनाऊं ?
पति – आलू है ?
पत्नी – नहीं
पति – पनीर है ?
पत्नी – नहीं
पति – अण्डा है ?
पत्नी – नहीं
पति – मीट है ?
पत्नी – नहीं
पति – ताला है ?
पत्नी – है
पति –
.
.
.
.
तो किचन में लगा दे 🙂 🙂
=============================
एक स्कूल का लड़का एक कॉलेज की लड़की
से बहुत प्यार करता था ,
रोज आते जाते खिड़की से देखा करता ,
एक दिन गली में घूमते हुए लड़की ने लड़के को आवाज़ लगाई ,
और लड़के के दिल में बिजलियाँ कड़क उठीं ,,
लड़की प्यार से लड़के के पास गयी और बोली –
2 साल छोटे हो मुझे दीदी बोला करो ,,
साला सारे रोमांस की वाट लग गयी
=============================
बच्चा – मैडम may I go to toilet ??
मैडम – नहीं, पहले a to z सुनाओ,
बच्चा – ABCDEFGHIJKLMN__QRS_UVWX_Z
मैडम – P,O,T,Y कहा है ,,,,
बच्चा – मेरी चड्डी में
=============================
टीचर – इस sentense को
इंग्लिश में translate करो ,,
बसंत ने मुझे मुक्का मारा
बच्चा – बसंत पंचमी
=============================