Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes may month santa and banta aur kalu and lajo - Sabguru News
होम Humor संता गुंडा बन गया संता ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

संता गुंडा बन गया संता ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

0
संता गुंडा बन गया संता ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया
funny jokes aug month teacher and student aur patni and pati
funny jokes may month santa and banta aur kalu and lajo
funny jokes may month santa and banta aur kalu and lajo

आज तो राम राज्य जैसा लग रहा है

तिजोरी खुली पड़ी है कोई लूटने को तैयार नहीं

जेल खोल दो साला कोई भागने को तैयार नहीं.. ????

लोग बोलते थे मोदी जी देश में नहीं रहते विदेश घूमते रहते हैं

अब महीने भर से यहीं हैं,,, अब पड़ गयी दिल को ठंडक..???

=============================

संता गुंडा बन गया
संता ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

संता – ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो

सेठ – आप कौन बोल रहे हो भाया

संता – मैं एरिया का भाई बोल रिया हूँ

सेठ – अच्छा आपकी बहन का नाम “एरिया” है क्या ?

=============================

रामू ने सुबह सुबह सेव बनायी

रामू – जानेमन जरा इधर आओ

लाजो – क्या है ?

रामू – देखो ना
मैं शेविंग करने के बाद 10 साल ज्यादा जवान लगता हूँ

लाजो – तो दिन में शेव क्यों बनाते हो
रात को बनाया करो जी 🙂 🙂

=============================

लड़की बाबाजी के पास गयी
लड़की – बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना

बाबा – तेरा नाम मीना है

लड़की – हाँ हाँ बाबा

बाबा – तू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है

लड़की – हाँ बाबा आप तो अन्तर्यामी हैं

बाबा – तू 12 वीं क्लास में है

लड़की – हां बाबा आगे बताइये ना

बाबा – आगे कहाँ से बताऊं
अगली बार कुंडली लाना ये स्कूल का रिजल्ट कार्ड नहीं 🙂 🙂

=============================

संता ने कस्टमर केयर में फोन लगाया

लाजो – हेल्लो सर

संता – हेल्लो जी कैसे हैं आप

लाजो – हेल्लो सर, मैं आपकी किस तरह मदद कर सकती हूँ

संता – सुबह से मेरी फटी वाली बनियान नहीं मिल रही है 🙂 🙂

=============================

लड़की बॉयफ्रेंड के साथ पार्क में बैठी थी

बॉयफ्रेंड –

तुम्हारे मुलायम हाथ देखकर मुझे
एक ख्याल आ रहा है

लड़की – क्या ख्याल आ रहा है जानेमन

बॉयफ्रेंड – यही कि इतने लंबे नाखूनों से खुजाती हो
या सब्जियां काटती हो 🙂 🙂

=============================

संता अमरुद बेच रहा था
एक रूपये की दो , एक रूपये की दो

बंता – क्या दे रहे हो भाई?

संता – दीखता नहीं अमरुद है
एक रूपये की दो , एक रूपये की दो

बंता – क्या दे रहे हो भाई ?

संता (गुस्से में) – पिछवाड़े पे लात चाहिए क्या 🙂 🙂

=============================