रामायण देखते हुए
कालू – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
============================
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत –
रानी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
कालू – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ :
============================
हम चाइना की पिचकारी , झालर बंद कर रहे थे ,
कमीनों ने हमारे छोले भटूरे, कचौड़ी , जलेबी
सब बंद करवा दिए
कंजर कहीं के 🙂
============================
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है
============================
संता – यार सुना है,
हमारे पूर्वज बन्दर थे
बंता – पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे,
हमारे तो सरदार जी ही थे
============================
पत्नी ने सुबह सुबह पति को उठाया ,
पत्नी – सुनो जी, मैंने सपना देखा कि आप मेरे
लिए हीरों का हार लेकर आये हैं
पति – तो फिर से एक बार सो जाओ,
और सपने में ही हार पहन भी लो 🙂 😉
============================
जज (चोर से ) – सबके सामने तूने
दूकान से सामान आखिर चुराया कैसे ?
चोर – छोड़ो मालिक,
आपकी अच्छी खासी नौकरी है,
अच्छी खासी तनख्वाह है
तुम क्या करोगे जान के 🙂 🙂
जज बेहोश 🙂
============================
पति – मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी – क्यों जी? क्या हुआ
पति – क्यूंकि यार
शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी – बेहोश 🙂 🙁
============================
पति के आते ही पत्नी चहक कर बोली –
पत्नी – देखो जी,
आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
पति – वाह कितने की ?
पत्नी – 2500 की साड़ी के साथ फ्री 🙂
पति 🙁 🙁 (लग गया चूना)
============================