पत्नी – आज क्या बनाऊं ?
पति – आलू है ?
पत्नी – नहीं
पति – पनीर है ?
पत्नी – नहीं
पति – अण्डा है ?
पत्नी – नहीं
पति – मीट है ?
पत्नी – नहीं
पति – ताला है ?
पत्नी – है
पति –
.
.
.
.
तो किचन में लगा दे 🙂 🙂
=============================
पप्पू – डॉक्टर साहब ,
सीने में बहुत जलन होती है ,
डॉक्टर – सिगरेट पीते हो ??
पप्पू- हाँ ,
पर गोल्ड फ्लेक ही मांगना
=============================
मरीज – डॉक्टर साहब आपने नर्स बहुत ही
अच्छी रखी है ,
उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो जाता हूँ ,,
डॉक्टर – जानता हूँ ,,
बाहर थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी
=============================
संता – ओये सोनिया जल्दी मेरी रोटी पैक कर दे
बीवी – क्यों कहीं बाहर जा रहे हो क्या ?
संता – नहीं बाहर पार्क में कुत्तों की रेस है,
मैं वहीं जा रहा हूँ
बीवी –
.
.
.
.
तुमसे सही से चला तो जाता नहीं है,
पता नहीं रेस लगाने की क्या पड़ी है 🙂 😉
संता बेहोश 🙂
=============================
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
बंता – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
बंता –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
=============================
लड़का बहुत देर से बस में बैठी लड़की को लाइन मार रहा था
लड़की – घूर क्यों रहे हो?
लड़का – तुम बहुत सुन्दर हो,
हम कुछ बात शुरू करें
लड़की – पूछो
लड़का – तुम्हारे कितने भाई बहन हैं?
लड़की –
.
.
.
.
तुम्हें मिला के 3 भाई
कहानी खत्म, लड़का बेहोश 🙂 🙂
=============================
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला 🙂 🙂
=============================
लड़की – यार मुझे एक i-Phone लेना है
लड़का समझ गया ये मेरे से पैसे माँगेगी
लड़का – ले लो इसमें मैं क्या करूं ?
लड़की – कौन सी कंपनी का लूँ ?
लड़का –
.
.
.
.
पतंजलि का लेले
उसमें वायरस और बैक्टीरिया नहीं आते 🙂 🙂
=============================
पप्पू के घर मेहमान आये
पप्पू – आज तो मुझे कहीं सोने की जगह नहीं बची
मेहमान – तुम किसके पास सोओगे ?
मम्मी के पास या पापा के पास ??
पप्पू –
.
.
.
.
भाड़ में जाओ ,
मैं तो कूलर के पास सोऊंगा 🙂 🙂
=============================