कालू – कहाँ हो मेरी डार्लिंग
रानी – क्या बात है आज तो बड़े उछल रहे हो ?
कालू – अरे आज से तुम मैनेजर के साथ सोया करोगी
रानी – आहा ,, कहाँ हैं मैनेजर, वो स्मार्ट तो हैं ना
कालू –
.
.
.
.
कमीनी मैं अपनी कम्पनी में मैनेजर बन गया हूँ 🙂
बात करती है 🙂 🙂
=============================
संता – जल्दी से गाड़ी में लड़के भर के ले आ भाई
बंता – क्यूँ दावत है क्या ?
संता – अरे नहीं जल्दी लेके आ मेरी लड़ाई हो गई है
बंता – यार मेरी गाड़ी तो even नंबर की है और आज odd का दिन है
संता – अबे तो मैं अब क्या करूं ?
बंता –
.
.
.
.
एक काम कर,
आज मार खा ले ,फिर कल देखते हैं 🙂 🙂
#Evenodd 🙂
=============================
प्रिंसिपल – कालू तेरी माँ शिकायत लेके आई है कि तू पढ़ता नहीं
प्रिंसिपल – बताओ घर में शौचालय बनवाने के क्या फायदे हैं ?
कालू – जी वातावरण में गन्दी गैसें नहीं फैलती
प्रिंसिपल – वाह और कुछ
कालू –
.
.
.
.
और खेत की तरह बार बार आगे नहीं सरकना पड़ता 🙂 🙂
प्रिंसिपल बेहोश 🙂
=============================
लड़की – बैंगन कैसे दिए
सब्जीवाला – पच्चीस रुपये किलो
लड़की – बहुत महंगे हैं हमें नहीं लेने
सब्जीवाला – अरे मैडम ले लो सस्ते लगा दूंगा
लड़की –
.
.
.
.
चलो ठीक है
वैसे ये पच्चीस होते कितने हैं ? 🙂 🙂
सब्जीवाला बेहोश 🙂
=============================
2 चूहे शिकार करने जंगल गए
पहला – मैं पेड़ पर चढ़ जाता हूं
दूसरा – मैं झाड़ी के पीछे छिप जाता हूं
पहला – कोई आएगा तो मैं जाल उसके ऊपर फेंक दूंगा
दूसरा – ठीक है मैं फिर पीछे से आके दबोच लूंगा
जैसे ही एक हाथी पेड़ के नीचे से निकला
पहला – चूहा हाथी के ऊपर कूदा
दूसरा –
.
.
.
.
दबा के रख साले तो मैं भी आ रहा हूँ 🙂 🙂
=============================
विदेशी – गांव की औरतें बहुत पिछड़ी हुई हैं
औरत(थप्पड़ मारकर) – हमारे गांव की लड़कियां खेलने मे बहुत अागे हैं
विदेशी – कहां खेलती हैं लड़कियां ?
औरत – गांव की 1% लड़कियां क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन
खेलती हैं
विदेशी – और बाकी
औरत –
.
.
.
.
बाकी पतियों की जिंदगी से खेलती हैं 🙂 🙂
विदेशी बेहोश 🙂
=============================