लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –
.
.
.
.
ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूँ 🙂 🙂
फिर दे लात दे घूंसा 🙂
=============================
संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है
बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ
संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?
बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे
संता – क्या ?? कब ?
बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी 🙂 🙂
=============================
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं
राजू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
राजू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
राजू – ठेकेदार ने बनवाया होगा 🙂 😉
=============================
बापू – क्यों बे कमीने इतनी दारू क्यों पीता है ?
राजू – तीन दिन अगर दारू ना पियूँ
तो चौथे दिन भोले बाबा खुद
सपने में आके बोलने लगते हैं कि
.
.
.
.
बेटा राजू हमसे नाराज है क्या 🙂 🙂
=============================
काजल नई ड्रैस पहन कर आयी
काजल – डार्लिंग मैं कैसी लग रही हूँ ?
राजू – मेरी जान अप्सरा लग रही हो
काजल – ये ड्रेस हजारों में एक है
राजू – डार्लिंग तुमने ये ड्रेस मुझे खुश करने के
लिए पहनी है ना
पत्नी –
.
.
.
.
नहीं ये तो मैंने
पड़ोसन को जलाने के लिए पहनी है 🙂 🙂
=============================
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –
.
.
.
.
ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूँ 🙂 🙂
फिर दे लात दे घूंसा 🙂
=============================