शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली, “क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?”
सोनम, “क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।”
====================
संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,
आपको मिलता है 500 Rs का इनाम,
अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,
संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,
संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर ,
कुछ भी बकता रहता है ,
इंस्पेक्टर की हालत ख़राब ,
संता का बाप – मुझे पता था ,
चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,
इंस्पेक्टर बेहोश 🙂 😉
====================
बेटा: मां, मुझे 100 रुपये चाहिए।
मां: परसों ही तो दिए थे, पहले उनका हिसाब दो।
बेटा: हिसाब ही होना है तो उन पैसों का भी होना चाहिए जो रिश्तेदारों ने मुझे जन्मदिन पर दिए थे और आपने ले लिए थे।
इसके बाद दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल…
====================
लड़की: प्लीज मुझे सीट दे दो।
लड़का: क्यों दे दूं?
लड़की: अरे लड़की खड़ी है, सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का: आप मुझसे शादी कर लो।
लड़की: अच्छा, किस खुशी में?
लड़का: लड़का कुंवारा घूम रहा है, शादी भी नहीं कर सकती क्या?
====================
लड़की (ATM Room में) : मुझे अपना बेलेंस चेक करना है,
आप मेरी Help करो… Please….
लड़के ने पीछे जोर की लात मारी,
वो मुँह के बल गीरी…
लड़की आगे के 2 टूटे दाँतों के साथ खड़ी होती है….
लड़का : बेलेंस तो बहोत खराब है तुम्हारा…
.
.
.
बाद में लड़की ने आगे लात मारी,
वो नागीन की तरह रेंगते रेंगते गया…
लड़का अभी तक घर नहूीं पहुँचा…
====================
संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
संता – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है 🙂 😉