टीचर: “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
राजू :
मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है।
दे थप्पड़ दे थप्पड़ … 😀 😛
==============================
एक व्यक्ति ने अपने
Facebook status में लिखा-
” बीबी चाहिए ”
5 लड़कियों ने इसे Like किया
और 1500 लोगों ने
Comment किया –
” मेरी लेजा यार …”
जवाब में उस व्यक्ति ने लिखा-
” मांग नहीं रहा …
… पूछ रहा हूँ ”
==============================
इस संसार में कुछ ऐसी चीजें
भी है जिन्हें
हम बचपन से लेकर आज तक किताबों के
अलावा सच में नहीं देख पाए है ।
.
.
.
जैसे “ठ” से ठठेरा
साला…
आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या???
==============================
आज राजस्थान ने पुरे गणित का इतिहास हिला डाला
जब एक गणित के जानकार ने Exam मे ये पुछा
2/10=2 ये हल करके दीखाओ
UP ये गलत question हे
बिहारी ::
मुझे नही पता
पंजाबी::
तुम ही बताओ
असम::
ये तो हो हि नही सकता
फिर राजस्थान ने हल किया
राजस्थान ::::
2/10
Two / Ten
= wo / en (T से T cancel)
w = 23 (abc) का 23 वा शब्द
o = 15 वा शब्द
e = 5 वा शब्द
n = 14 वा शब्द
तो 23+15 / 5+14
= 38 / 19
= 2
बस फिर क्या था सवाल पुछने वाला कोमा मे !!
==============================
एक लड़का एक लडकी को प्रपोज करते हुए:
I LOVE YOU
.
.
लडकी: तमीज से बात करो
.
.
लड़का: ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलमगरुड ध्वज्:
मंगलम पुण्डरिकाक्षाय
With Due respect Beg To say That
“I Love You” देवी जी, offer ग्रहण करें ,
स्वाहा !
और तब तक गाल पर चटाक।
लड़का गाल सहलाते हुए ये क्या है??
लड़का :पूर्णाहुति के बाद नारियल फूटा है |
==============================
हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला गया।
A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू।
अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।
ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै। 😀