Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes nov month doctor and marij aur banta and santa - Sabguru News
होम Latest news एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था

0
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
funny jokes mar month teacher and student aur doctor and kalu
funny jokes nov month doctor and marij aur banta and santa
funny jokes nov month doctor and marij aur banta and santa

पप्पू फेकू से- तू मुझे एक जवाब देगा..

फेकू- क्या?

पप्पू- ये जो लोग अपना जमीर बेचते हैं

वो ऑनलाइन बेचते हैं या ऑफलाइन..

इसके बाद पप्पू अस्पताल में एडमिट है

=================================

रेलवे स्टेशन पर…

पप्पू की पत्नीः- प्यास लगी है पानी पिला दो..

पप्पूः- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?

पत्नीः- बाह, मुंह में पानी आ गया..

पप्पूः- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले।

=================================

एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम का आविष्कार किया

जिसे रोजाना 100 ml खाने के बाद 40 साल की औरत 20 साल की लगेगी…

दोस्त:- तब तो खूब बिकती होगी… पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा। बहुत डिमांड होगी…?

डाक्टर:- भाई बिके तो तब, जब कोई औरत खुद को 40 की समझे…!!!

=================================

एक दिन मोमबत्ती बुझाने के लिए भोलू ने फूंक मारी तो उसका पाद निकल गया।

उसने फिर से फूंक मारी, वापस पाद निकल गया।

इस बात पर भोलू को गुस्सा आ गया वो पीछे घूम के बोला…
ले तू ही बुझा ले

=================================

संता:- बीवी से ज्यादा इज्जत मुझे उसके कपड़े देते हैं…

बंता:- कैसे?

संता:- जब भी अलमारी खोलता हूं तो 2-3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं…

=================================

फेकू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था..

पप्पू उसके पास जाकर बोलाः

भाई, अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?

=================================

एक बुजुर्ग व्यक्ति- बेटा कैसे हो

बच्चा- ठीक हूं

बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है

बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह

बुजुर्ग- मतलब

बच्चा- मतलब भगवान भरोसे…

=================================

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था,

जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें’?

मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?

बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।

=================================

पप्पू कार धो रहा था, तभी पास से आंटी गुजरी..

आंटी- कार धो रहे हो क्या?

पप्पू गुस्से में- नहीं, कार को पानी दे रहा हूं। शायद बड़े होकर बस बन जाए।

=================================