पप्पू फेकू से- तू मुझे एक जवाब देगा..
फेकू- क्या?
पप्पू- ये जो लोग अपना जमीर बेचते हैं
वो ऑनलाइन बेचते हैं या ऑफलाइन..
इसके बाद पप्पू अस्पताल में एडमिट है
=================================
रेलवे स्टेशन पर…
पप्पू की पत्नीः- प्यास लगी है पानी पिला दो..
पप्पूः- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नीः- बाह, मुंह में पानी आ गया..
पप्पूः- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले।
=================================
एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम का आविष्कार किया
जिसे रोजाना 100 ml खाने के बाद 40 साल की औरत 20 साल की लगेगी…
दोस्त:- तब तो खूब बिकती होगी… पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा। बहुत डिमांड होगी…?
डाक्टर:- भाई बिके तो तब, जब कोई औरत खुद को 40 की समझे…!!!
=================================
एक दिन मोमबत्ती बुझाने के लिए भोलू ने फूंक मारी तो उसका पाद निकल गया।
उसने फिर से फूंक मारी, वापस पाद निकल गया।
इस बात पर भोलू को गुस्सा आ गया वो पीछे घूम के बोला…
ले तू ही बुझा ले
=================================
संता:- बीवी से ज्यादा इज्जत मुझे उसके कपड़े देते हैं…
बंता:- कैसे?
संता:- जब भी अलमारी खोलता हूं तो 2-3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं…
=================================
फेकू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था..
पप्पू उसके पास जाकर बोलाः
भाई, अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
=================================
एक बुजुर्ग व्यक्ति- बेटा कैसे हो
बच्चा- ठीक हूं
बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है
बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग- मतलब
बच्चा- मतलब भगवान भरोसे…
=================================
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था,
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें’?
मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।
=================================
पप्पू कार धो रहा था, तभी पास से आंटी गुजरी..
आंटी- कार धो रहे हो क्या?
पप्पू गुस्से में- नहीं, कार को पानी दे रहा हूं। शायद बड़े होकर बस बन जाए।
=================================