पत्नी (प्यार भरे लहजे में अपने पति से कहती है) :- मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?
पति (गुस्से में भड़का हुआ):- तुम्हें मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता…
पत्नी:- क्यों? ऐसा क्यूं?
पतिः- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है…
=================================
डॉक्टर:- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो। तभी तुम फिट रहोगे।
संटू:- जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबॉल खेलता हूं।
डॉक्टर:- कितनी देर खेलते हो?
संटू:- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती।
=================================
पप्पू:- पापा, कल हम मालामाल हो जाएंगे!
पापा:- वह कैसे?
पप्पू:- कल हमारे गणित के शिक्षक पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे।
=================================
पुलिस (चोर से):- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर:- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी।
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा।
=================================
अध्यापक:- मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
छात्र:- जी सर,
अध्यापक:- भारत की राजधानी बताओ?
छात्र:- फटाफट। इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र:- आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब ‘फटाफट’ देना।
=================================
पति – दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं
पति – चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना
पति – मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति – ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
=================================
पप्पू अपने घर के बाथरूम में बैठा कपड़े धो रहा था….
दोस्त बोला यार तुमने तो काम वाली बाई रखी थी,
फिर कपड़े तुम क्यों धो रहे हो?
पप्पू बोला- मैंने उसके साथ शादी कर ली यार…
=================================
लड़की: तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
पप्पू:- HDFC के मालिक हैं।
लड़की:- अरे वाह! एचडीएफसी बैंक के?
पप्पू:- नहीं-नहीं, हीरालाल दही बड़े और फालूदा सेंटर के।
=================================
टीचर:- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?
सोनू:- हां
टीचर:- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
सोनू:- मरा हुआ परिंदा
=================================