समझदार पत्नियों को समर्पित
पति:- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।
पत्नी:- अलग-अलग चाय नहीं बनाउंगी, लडडू खा कर पी लेना फीकी लगेगी।
बताओ अब इसका कोई ईलाज है
=================================
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा…
पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किसलिए आए हो?
पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए…
=================================
पप्पू डिनर करने बैठा, तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..
फेकू:- मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..
पप्पू:- खाले यार… कौन सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..
=================================
हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा
मरीज- डॉक्टर साहब, अब ऑपरेशन के बाद मेरा हार्ट बराबर चलेगा न..?
डॉक्टर- हां, आपको चिंता की जरूरत नहीं है…
जब तक आप जिंदा रहोगे तक तक आपका हार्ट बराबर चलेगा..
=================================
महिला:- मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील:- अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है।
फिर क्यों?
महिला:- वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..
=================================
पत्नी – अजी सुनते हो , तुम को ऑफिस की फिक्र है, घर की कोई फिक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बॉयफ्रेंड बना लिया है
पति – तुमको कैसे पता?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं मांगती है …
=================================
बहू- मां जी ये अभी तक घर नहीं आये, कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका?
सास- अरे, तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर, हो सकता है कि,
उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेंट हो गया हो…
=================================
पप्पूः- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।
टीचरः- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
पप्पूः- सोमवार को
टीचरः- यह कैसे याद रह गया।
पप्पूः- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है।
=================================