Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes nov month doctor and marij aur raju and pappu - Sabguru News
होम Humor हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा

हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा

0
हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा
funny jokes nov month doctor and marij aur raju and pappu
funny jokes nov month doctor and marij aur raju and pappu
funny jokes nov month doctor and marij aur raju and pappu

समझदार पत्नियों को समर्पित

पति:- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।

पत्नी:- अलग-अलग चाय नहीं बनाउंगी, लडडू खा कर पी लेना फीकी लगेगी।

बताओ अब इसका कोई ईलाज है

=================================

पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा…

पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किसलिए आए हो?

पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए…

=================================

पप्पू डिनर करने बैठा, तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..

फेकू:- मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..

पप्पू:- खाले यार… कौन सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..

=================================

हार्ट सर्जरी कराने के बाद मरीज ने डॉक्टर से पूछा

मरीज- डॉक्टर साहब, अब ऑपरेशन के बाद मेरा हार्ट बराबर चलेगा न..?

डॉक्टर- हां, आपको चिंता की जरूरत नहीं है…

जब तक आप जिंदा रहोगे तक तक आपका हार्ट बराबर चलेगा..

=================================

महिला:- मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।

वकील:- अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है।

फिर क्यों?

महिला:- वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..

=================================

पत्नी – अजी सुनते हो , तुम को ऑफिस की फिक्र है, घर की कोई फिक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बॉयफ्रेंड बना लिया है
पति – तुमको कैसे पता?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं मांगती है …

=================================

बहू- मां जी ये अभी तक घर नहीं आये, कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका?

सास- अरे, तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर, हो सकता है कि,

उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेंट हो गया हो…

=================================

पप्पूः- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।

टीचरः- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?

पप्पूः- सोमवार को

टीचरः- यह कैसे याद रह गया।

पप्पूः- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है।

=================================