गप्पू अपनी बीवी से – मैं तुमसे तंग आ चुका हूँ,
बीवी – क्यों ? मैंने क्या किया ?
गप्पू – भगवान के लिए चुप हो जाओ,
मुझे अब ‘शांति’ के साथ रहना है,,,
बीवी -हाँ हाँ मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ,
मुझे भी ‘अमन’ के साथ रहना है ? ?
बेचारा गप्पू बेहोश ? ?
======================
लड़की – जानू मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये हो ,,
लड़का – क्या ??
यार मैं शादी करूँगा तो सिर्फ तुमसे ,
किसी और से नहीं
अपनी मम्मी से कहो कि वो मुझे भूल जाएँ
======================
गप्पू और उसकी पत्नी कॉफी शॉप में कॉफी पीने जाते है।
गप्पू- कॉफी जल्दी-जल्दी पियो।
पत्नी- क्यों?
गप्पू- क्योंकि हॉट कॉफी 5 रुपए की और कोल्ड कॉफी 10 रुपए की है।
======================
टीचर – तुम्हारा जन्म कहां हुआ था ?
मोटू – तिरुअनंतपुरम में।
टीचर – तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
मोटू – बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मेरा जन्म गोवा में हुआ था।
======================
मोटू (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी।
मोटू – तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।
पत्नी – कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।
मोटू – तेरी कीमती साडिय़ां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी।
पत्नी – कोई बात नहीं जी आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर
======================
संता को यह देखकर हैरत हुई कि अंदर कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है
और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है।
संता – अगर बैल रुक जाए तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।
तेली – पता चल जाएगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
संता (एक मिनट सोचकर)- अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे
तो घंटी बजती रहेगी और
तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।
तेली(शांति से)- हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है।
======================