मास्टर जी — मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना
स्टूडेंट — पत्नी को मायके जाने से रोकना :
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ
=================================
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा:- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे नंबर देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है…
=================================
प्रेमी– क्या तुम जानती हो कि…
संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका– हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
=================================
तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे। तभी अचानक वहां देवी प्रकट हुई।
देवी:- मैं तुम तीनों की एक-एक इच्छा पूरी करुंगी, मांगो जो मांगना है।
पहला: मुझे गोरा कर दो वह गोरा हो गया
दूसरा:- मुझे भी गोरा कर दो वह भी गोरा हो गया
तीसरा:- जोर जोर से हंस कर बोला, इन दोनों को फिर से काला कर दो
सीख हर एक फ्रेंड कमीना होता है…
=================================
पप्पू:- यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है, आए दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है
फेकू:- तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है?
पप्पू:- क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं…
=================================
बॉयफ्रेंडः- तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया
गर्लफ्रेंडः- स्वीट हार्ट, अभी तो सो के उठी हूं, मम्मी ने ग्रीन टी लाकर दी है, बस वही पी रही हूं।
बॉयफ्रेंडः- लेकिन आंटी को कह रही थी कि तुम्हारे छोटे भाई ने पेंट में पोट्टी कर दी है, बस वही साफ कर रही हो।
=================================
पत्नी पति से- बताओ आपके बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं।
पति- गिफ्ट रहने दे, तू तो बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर,
थोड़ी इज्जत और तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी थोड़ी देर सोचने के बाद- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।
=================================
छोटूः- तेरे पापा कितने साल के हैं?
मोटूः- जितने का मैं हूं..
छोटूः- कैसे?
मोटूः- अबे जिस दिन मैं पैदा हुआ उसी दिन तो वो पापा बने!
=================================