Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes nov month golu and pappu in hindi - Sabguru News
होम Humor विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण

विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण

0
विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण
doctors jokes
doctors jokes
doctors jokes

विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण:

पहली से तीसरी कक्षा तक: मुझे तो पूरा पर्चा आता था।

चौथी से छटी कक्षा तक: यार 8 नंबर वाला प्रश्न तो बहुत मुश्किल था मैंने सिर्फ उसे ही छोड़ा है।

सातवी से दसवी कक्षा तक: मैंने तो सिर्फ मुख्य ही प्रश्न किये हैं।

ग्यारवी कक्षा में: मुझे लगता है पास होने के लिए चार पाठ पढ़ना बहुत है।

बाहरवीं कक्षा: कल पेपर कौन सा है यार।

और कॉलेज के दिनों में: सालों बता तो देते आज पेपर है, मैं तो पेन भी नहीं लाया।

=================================

एक बस में पप्पू ने पास में एक महिला यात्री को थप्पड़ मारने का मुकदमा चल रहा था!

जज: तुमने इसे थप्पड़ क्यों मारा?

पप्पू: यह महिला मेरे बगल में बैठी थी! कंडक्टर टिकट के लिये आया तो उसनें बड़ा पर्स खोला,

उसमें से मझला पर्स निकाला, बड़ा पर्स बंद किया, मझला पर्स खोला,

इसमें से छोटा पर्स निकाला और मझला पर्स बंद किया!

इतने में कंडक्टर आगे निकल गया! फ़िर इसने मझला पर्स खोला,

उसमें छोटा पर्स रखा, मझला पर्स बंद किया, बड़ा पर्स खोला,

उसमें मझला पर्स रखा, बड़ा पर्स बंद किया!

इतने में कंडक्टर फ़िर आया! महिला ने बड़ा पर्स खोला…

जज (खीझ कर): क्या बड़ा पर्स, मझला पर्स, छोटा पर्स लगा रखा है ?

पप्पू: जज साहब आप तो सुन रहें हैं, मैं तो देख रहा था!

=================================

एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!

पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;

पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है,

लेकिन वो अपनी पत्नी को ज्यादा पसंद करते है!

उसके बाद गोलू ने अमेरिकी लोगों के बारे में बताया;

गोलू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफेंड्र होती है,

लेकिन ये अपनी गर्लफेंड्र को ज्यादा प्यार करते है;

सबसे अंत में राजू की बारी आई तो वो कुछ देर सोच में पड़ गया और

कुछ देर के बाद भारतीयों के बारे में बोलना शुरू किया;

राजू: इनकी एक पत्नी और चार गर्लफेंड्र होती है,

लेकिन ये अपने घर की नौकरानी से ज्यादा प्यार करते हैं!

=================================

काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया। पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।

हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37

आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”

पत्नी: अरे आप सुनो तो?

“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे. नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।”

लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।

“अरे सुनो… तो!”

“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ।”

“अरे!”

पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया।”

“सुन तो लो जरा!”

“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”

भयानक सन्नाटा!

=================================