पत्नी:- कहां जा रहे हो?
पति:- मरने जा रहा हूं, चलोगी?
पत्नी:- नहीं, मैं तो नहीं जाऊंगी लेकिन तुम साथ में थैला लेकर जाना।
पति:- किसलिए?
पत्नी: अगर इरादा बदल जाए तो आते वक्त एक किलो प्याज लेते आना।
=================================
पप्पूः- मां मुझे 100 रुपये चाहिए…
मां:- परसो ही तो 100 रुपये दिए थे, पहले उसका हिसाब दे।
पप्पूः- हिसाब ही होना है तो उन पैसों का भी होना चाहिए,
जो रिश्तेदारों ने मुझे जन्मदिन पर दिए थे और आप ने ले लिए थे।
इसके बाद पप्पू का शरीर कई दिनों तक सूजा रहा।
=================================
टीचर:- 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
स्टूडेंट:- 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर:- 6 कहां है ?
स्टूडेंट:- जी वो तो मर गया।
टीचर:- मर गया? कैसे मर गया???
स्टूडेंट:- जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई!
=================================
एक 6 फीट लंबा और तगड़ा पहलवान, बस में जा रहा था
कंडक्टर- भाईसाहब टिकट?
पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते
कंडक्टर घबरा गया मगर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा
(रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते।
6 महीने निकलने के बाद कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया)
अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले
पहलवान- हम टिकट नहीं लेते
कंडक्टर अकड़ते हुए- क्यों नहीं लेते बे…
पहलवान- पास बनवा रखा है इसलिए नहीं लेते…
=================================
पप्पू:- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
फेकू:- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
पप्पू:- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स!
फेकू:- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी!!!
=================================
रमेश और सुरेश दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
रमेश:- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।
=================================