पत्नी – आप कभी कर्नाटक गए हैं ?
पति – नहीं
पत्नी – क्या हम वहां रहने जा रहे हैं ?
पति – नहीं
पत्नी – कर्नाटक में आपके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं ?
पति – नहीं
पत्नी – तो रिमोट इधर दे दो
=======================
शिव सेना और काँग्रेस भूल गए थे कि मोदी जी के पास रात भर और,
कुछ तो होता नहीं करने को पत्नी तो है नहीं जो झगड़ के सो जाएं।
सर्जिकल स्ट्राइक ही प्लान करते रहते हैं।
शिवसेना ने लड़की पटाया घुमाया फिराया शॉपिंग कराई,
लेकिन शादी के वक्त अमित शाह लड़की लेकर भाग गए।
बाहर शिवसेना तोरण मारने खड़ी थी।
अंदर बीजेपी ने फेरे ले लिए।
=======================
भिखारी-हैलो, पिज्जा हट?
पिज्जा हट-यस सर..
भिखारी-1बड़ा पिज्जा और1 लीटर पेप्सी भेज दो।
पिज्जा हट-सर किस नाम से भेजू…
भिखारी-अल्लाह के नाम पर दे दे बाबा।
=======================
गुरुजी – बच्चो, मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
बच्चा – चैन्नई
गुरुजी -बिलकुल सही जवाब। अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ?
बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती, इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम रखा गया। गुरुजी ने pant फटने तक मारा बच्चे को
=======================
पत्नी ने पति से पूछा – राष्ट्रपति शासन का क्या मतलब होता है ?
पति ने बताया – राष्ट्रपति शासन यानि पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन। यानी कोई भी पत्नी द्वारा अपने पति से
कहाँ गए थे ?
किसके साथ गए थे ?
किसका फोन था ?
बाहर क्या काम था ?
ये गंध कैसी आ रही है ?
सब्जी क्या बनाऊँ ?
ऐंसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते, पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। ये होता है राष्ट्रपति शासन।
=======================
टीचर – मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिये मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे कितने वापिस देगा ?
स्टूडेंट – एक भी नहीं सर
टीचर – क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते ?
स्टूडेंट – गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने दोस्तों को नहीं जानते
=======================