एक बार संता और बंता एक कोयले की खदान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो मैनेजर पहले बंता को बुलाता है और उसका इंटरव्यू लेता है।
मैनेजर: क्या तुमने इस से पहले भी कभी खदान में काम किया है ?
बंता: जी हाँ।
मैनेजर – अच्छा तो मुझे यह बताओ की उसकी गहराई कितनी थी ?
बंता – जी 20 फुट।
बंता की बात सुन मैनेजर को गुस्सा आ जाता है तो वह उस से कहता है, क्या बकवास कर रहे हो 20 फुट गहरी भी कोई खदान होती है, तुम झूठ बोल रहे हो इसीलिए मेरे कमरे से बहार निकल जाओ।
मैनेजर की बात सुन बंता बहार आ जाता है और संता को अन्दर हुई सारी बात बताता है और कहता है, अगर मैनेजर अन्दर तुमसे खदान की गहराई के बारे में पूछे तो ज्यादा से ज्यादा बताना।
उसके बाद संता की बारी आती है तो मैनेजर फिर उस से वही सवाल पूछता है।
मैनेजर – क्या तुमने इस से पहले कभी खदान में काम किया है ?
संता – जी हाँ।
मैनेजर – अच्छा तो उस खदान की गहराई कितनी थी ?
संता – जी 20,000 हज़ार फुट।
मैनेजर – बहुत बढ़िया तो एक बात और बताओ कि इतनी गहराई में काम करते वक्त तुम किस तरह की लाईटों का प्रयोग करते थे ?
संता – जी मुझे कभी लाईटों की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेरी दिन की शिफ्ट होती थी।
🙂 🙂 🙂
=====================
गप्पू: तूने कोई 3डी मूवी देखी है ?
संता: हां।
गप्पू: कौन सी ?
संता: दिन दहाड़े डकैती।
=====================
पप्पू : भाई अब अपुन कभी भी झूठ नहीं बोलेगा।
गप्पू : ठीक है भाई, लेकिन वो चिंकी का बाप आएला है।
पप्पू : बोल दे कि मै अभी गांव गया हूं।
गप्पू : लेकिन अभी तो आप ने बोला कि झूठ नहीं बोलूंगा।
पप्पू : मै झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तू तो बोल सकता है ना, बोल डाल
=====================
संता: पंडितजी, मुझे संस्कृत सिखा दो।
पंडित: क्यूं ?
संता: देवताओं को पटाना है, स्वर्ग में जरूरत पड़ेगी।
पंडित: अगर नर्क में गए तो ?
संता: गालियां तो सारी आती हैं।
=====================