राजू बीच बाजार में जापानी क्रीम बेच रहा था और चिल्ला चिल्ला कर उसकी खूबियाँ गिना रहा था। वो चिल्लाया – “यदि इस जापानी क्रीम के लेबल पे लिखे पर भरोसा न हो तो मेरी ओर देखो. मैं 103 साल का हूँ, मगर लगता 35 का भी नहीं हूँ।…”
एक संभावित ग्राहक ने पास खड़े विक्रेता के सहायक मुल्ला नसरूद्दीन से पूछा – “क्या ये सही में 103 साल का है? 103 साल में तो जुबान हिलने लग जाती है।…”
“ठीक ठीक तो मुझे भी नहीं पता,” मुल्ला ने जवाब दिया- “मगर इतना बता सकता हूं कि हमारी कंपनी में विक्रेता के रूप में इसने कल ही ज्वाइन किया है।”
==========================
कॉलेज में एक बड़ी उम्र की लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे मौसी कहना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत की।
प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो क्लास रूम में पहुंचे और बोले- जो भी इसे मौसीकहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गयी। केवल एक लड़का बैठा रहा। प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस लड़के से पूछा- क्यों भई! तुम इसे मौसी नहीं कहते?
लड़के ने ठंडी सांस भरकर कहा- सर! मैं सारी क्लास का मौसा हूं।
==========================
तीनों दोस्त स्वर्ग के अंदर जा ही रहे थे कि यमदूत ने उन्हें रोका और कहा – स्वर्ग का दरवाजा ठीक कराना है। जरा तीनों अपना-अपना एस्टिमेट बताओ।
पाकिस्तानी बोला – नौ हजार रुपए।
यमदूत – यह कैसे?
पाकिस्तानी – 3 हजार का मटेरियल, 3 हजार मजदूरी और 3 हजार मुनाफा।
अब चीनी का अनुमान – तैतीस हजार। 11 हजार का मटेरियल, 11 हजार रुपए मजदूरी और 11 हजार मेरे मुनाफा।
प्रेमसुख लाल (इंडियन) – उनतीस हजार।
यमदूत – यार! यह कैसा एस्टिमेट है?
प्रेमसुख – सीधा-सा। 10 हजार मेरे, 10 हजार तुम्हारे और नौ हजार
==========================
एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और संता को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए।
दूसरी लड़की आई और वह भी संता को देखकर बोली- ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए।
अचानक लिफ्ट रुक गई। दोनों लड़कियों ने अपनी-अपनी नाक पकड़ कर संता को देखने लगीं।
संता ने मुस्कुराते हुए कहा- मूली, 15 रुपए किलो!
==========================