6 फीट लंबा और तगड़ा पहलवान, बस में जा रहा था
कंडक्टर- भाईसाहब टिकट?
पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते
कंडक्टर घबरा गया मगर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा
(रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते। 6 महीने निकलने के बाद कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया)
अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले
पहलवान- हम टिकट नहीं लेते
कंडक्टर अकड़ते हुए- क्यों नहीं लेते बे…
पहलवान- “पास बनवा रखा है” इसलिए नहीं लेते…
=========================
ताऊ अपने बेटे से: अरे, बेवकूफ, मेवालाल जी की बिटिया को देख, फर्स्ट आई है स्कूल में।
बेटा: और कितना देखूं? उसी को देख-देख के तो फेल हो गया।
=========================
एक जाट के चार छोरे थे !
उनके रिश्ते के लिए लड़की वाले आ गए 😉 😉
लड़की वाले- चौधरी साहब छोरे के करे स
चौधरी साहब- चारो डॉक्टर है जी 😮 😮
लड़की वाले-चौधरी साहब बात जची नही 😯 😯
चौधरी साहब – जचती तो मेरे बी कोणी पर जब बी इनको कुछ पूछता हूं बोलते है तेरे के बीमारी है 😀 😀
Monthly फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को डरावना पत्र
सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य ,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर , राजस्थान
विषय -: फ़ीस माफ़ी हेतु।
आप से सीधे निवेदन है कि कल हम घर से फ़ीस के लिए 1500 ₹ ले कर आ रहे थे।
मगर रास्ते में मेरी Girlfriend मिल गई तो उसे impress करने के चक्कर मे उसे PIZZA HUT ले जाना पड़ा वहाँ 1500 ₹ खर्चा हो गए।
वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम को अपने हाथ से पिज्जा खिला रहे थे जिसका वीडियो मैने बना लिया।
आगे आप खुद ही समझदार हैं।
मेरा फीस माफ या आपका पर्दा फाश….
आपका आज्ञाकारी
छात्र
पप्पू चोर
कक्षा- फोर
😆 😀 😆 😀 😉