कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी
एक बच्चे ने पूछा – आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।
बच्चा – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे।
=========================
एक रात पप्पू देर से घर लौटा.
पप्पू की मां ने पूछा, “बेटा कहां से आ रहे हो ?”
पप्पू- कैबरे डांस देखने गया था
मां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली
जो तुझे नहीं देखनी चाहिए थी ?
पप्पू- हां मैंने देखी
मां- क्या देखा ?
पप्पू- पापा
मां बेहोश!
=========================
टीचर- बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है ?
छात्र- मेरे पापा
टीचर (हैरान होकर)- बेटा वो कैसे ?
छात्र- क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं
=========================
संता बंता में बहस हो गयी…
संता- मेरे दादाजी इतने अमीर और इतने भुलक्कड़ थे
कि लाठी बिस्तर पर रखते और खुद कोने में सो जाते
बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं है
संता- कैसे ?
बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि पान बिस्तर पर थूकते
और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे
=========================
एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था।
पत्नी (गुस्से से)–ये सब क्या हो रहा है ?
संता (डरकर)–कसम से! मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था।
पत्नी (गुस्से से)–तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो ?
सीखो कुछ रामू से !
मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता
=========================
डॉक्टर का एक पडोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था… और खूब जम कर शराब पिया करता था…
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा…
डॉक्टर: शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इन्सान को मार देता है…
संता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया… तो डॉक्टर साहब, मुझे भी कौन-सा मरने की जल्दी है…!!
=========================
टीचर- इतने दिनों से कहां थे ?
बंता- सर बर्ड फ्लू हो गया था
टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ ?
बंता (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है ?
रोज तो मुर्गा बनाते हो