सरदार ने पूछा ये खाने से क्या होता है ?
बंता : दिमाग़ तेज़ होता है ..
सरदार : केसे ?
बंता : अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है
सरदार : पता नही …
बंता ने उसको बादाम खिलाया और बोला ,
बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते है ?
सरदार : 12
बंता : देखा दिमाग तेज़ हो गया ना
सरदार : 2 किलो दे यार , कमाल की चीज़ है. 😀
==============================
पठान ने अपने मोहल्ले मेँ रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा ..
बात पँचायत तक पहुँच गई
पँचायत मेँ पठान से पूछा गया
कि तुमने इस आदमी को क्यों मारा ?
पठान – ये आदमी पुरे मोहल्ले मेँ कहता रहता है
अच्छे काम करो तुम्हेँ जन्नत मिलेगी .
सरपंच – तो ठीक ही तो कहता है ये ..
अब पिटने की बारी सरपँच की थी ..
अब सरपँच को क्योँ मारा ?
पठान ने बताया – ओये “जन्नत” हमारी बेगम का नाम है ! 😀 😛
==============================
कुछ दिनों में विवाह हेतु भी सकीम चलेगी..
SC – 3 पत्नी
St – 2 पत्नी
Obc – 1 पत्नी
General – एक भी नहीं
क्योंकि नौकरी नहीं तो छोकरी नही ।।
“आरक्षण हे आरक्षण”!!
==============================
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
==============================
बंता का बेटा,
ऐसी तस्वीर बनाता कि लगता मानो
तस्वीर जिन्दा है.!!
मास्टर जी ने,
बंता को फोन किया – ..आपका बेटा
बड़ा शैतान है ..!!
आज उसने क्लासरूम की
जमीन पे 1000 रूपये के नोट की हूबहू
फोटो बना दी..उसे उठाने के चक्कर में मेरे
नाख़ून टूट गए..इसे समझाते क्यों नहीं..?
बंता – ..मास्टरजी ..मैं खुद ICU से
बोल रहा हूँ..पगले ने कल बिजली के
सॉकेट पे केटरीना बना दी थी..!!
होंठ जल गए करेंट से.!!
==============================
संता पप्पू के घर गया..
वहां ‘पप्पू की बीवी को देख कर बोला…
संता:-
“तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है।
पप्पू:-
“कहाँ यार…
ना तो ये धरती में समाती है
और
ना ही इसे कौई ‘रावण’ ले जाता है!!