Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes nov month teacher and student aur kalu and banta - Sabguru News
होम Humor बेवकूफी का जबरदस्त उदाहरण

बेवकूफी का जबरदस्त उदाहरण

0
बेवकूफी का जबरदस्त उदाहरण
funny jokes feb month santa and banta aur wife and husband
funny jokes nov month teacher and student aur kalu and banta
funny jokes nov month teacher and student aur kalu and banta

बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….

बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आई,

फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?

बेटा :- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…

पिता जी बेहोश…..

=================================

चिंटू आधा किलो लड्डू खाकर बिना पैसे दिए जाने लगा

दुकानदार:- भाई पैसे तो दे

चिंटू:- पैसे तो नहीं है।

दुकानदार ने चिंटू को अच्छे से धोया

चिंटू भइया इसी भाव में एक किलो और तोल दें..

=================================

पप्पूः- क्या हुआ दोस्त, इतना उदास होकर क्यों बैठा है?

फेकूः- अरे यार, मेरे पापा ने आज मुझसे बदला ले लिया..

पप्पूः- वो कैसे?

फेकूः- बचपन में जब वो स्कूल की फी भरने के लिए पैसे देते थे

तो मैं स्कूल से भागकर फिल्म देखने चला जाता था।

आज मैंने उनको चारधाम की यात्रा करने के लिए पैसे दिये तो वो गोवा चले गए।

=================================

बेवकूफी का जबरदस्त उदाहरण

संता का पड़ोसी मर गया। वो उसके घर गया और वहां खड़े मृतक के संबंधियों से पूछने लगा-

बॉडी आ गई क्या? उतने में बॉडी लेकर एंबुलेंस आ गई।

सांता खुश होकर जोर से बोला – लो बताओ…

अभी याद किया और बॉडी आ गई… कितनी लंबी उम्र है इसकी..

=================================

टीचर- अल्लामा इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ?

खोल आंख जमीन देख, फलक देख, फिजा देख मसरिक से उभरते हुए सूरज को जरा देख

पप्पू- इस शेर द्वारा इकबाल सिर्फ WhatsApp पर गुड मोर्निंग बोलना चाहते हैं।

=================================

टीचर स्टूडेंट से सवाल पूछते हुए

टीचर :- बताओ सत्य और भ्रम में क्या अंतर है ?

स्टूडेंट :- सर आप क्लास में पढ़ाते हैं यह सत्य है..

…और आप समझ रहे हैं कि हमे समझ आ गया यहा आपका भ्रम है…

=================================

रमेश और सुरेश दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

रमेश:- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।

=================================