टीचर: टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
छात्र: उनके आखिरी युद्ध में।
टीचर: गंगा किस स्टेट में बहती है?
छात्र: लिक्विड स्टेट में।
टीचर: महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
छात्र: उनके जन्मदिन के दिन।
टीचर: 15 अगस्त को क्या होता है?
छात्र: 15 अगस्त।
टीचर: 6 लोगों के बीच 8 आम कैसे बांटे?
छात्र: मैंगो शेक बनाकर।
टीचर: तलाक का प्रमुख कारण क्या है?
छात्र: शादी।
टीचर: भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बर्फ कहाँ गिरती है?
छात्र: दारू के गिलास में।
टीचर अभी भी कोमा है।
==========================
एक बार गणित के शिक्षक ने राजू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
राजू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।
मास्टर: तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता,
अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?
राजू: जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।
मास्टर: नालायक तुम्हे वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया,
मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।
राजू: कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढाता होगे।
==========================
एक दिन पप्पू अपनी पड़ोस की आंटी को उनके घर छोड़ने गया।
आंटी ने बोला,”बेटा रात बहुत हो गई है, तुम यहीं पर बिट्टू के कमरे में सो जाओ।”
पप्पू बोला,”नहीं आंटी मैं यहीं पर सोफे पर सो जाउंगा।”
अगले दिन एक बहुत ही सुन्दर लड़की चाय लेकर आई।
पप्पू ने लड़की से पूछा,”आप कौन हो ?”
लड़की बोली,”मैं बिट्टू आप कौन ?”
पप्पू: मैं साला उल्लू का पट्ठा।
==========================
परीक्षा के परिणाम आने से कुछ दिन पहले संता ने अपने बेटे पप्पू को बुलाया और कहा, ” पप्पू अगर इस बार तुम परीक्षा में पास नहीं हुए तो मुझे पापा मत कहना।”
कुछ दिन बाद पप्पू का परीक्षा परिणाम आ गया तो वह अपनी अंक तालिका लेकर घर पहुंचा।
संता: हाँ तो बेटा पप्पू रिजल्ट कैसा रहा?
पप्पू: दिमाग का दही मत कर संता… तू अब बाप कहलाने के लायक नहीं रहा।
==========================