एक बार संता पप्पू बंता मर कर नर्क में पहुँच जाते हैं।
संता को स्वर्ग की सबसे बदसूरत और भद्दी महिला के साथ रहने को कहा गया।
संता ने उस पर ऐतराज़ किया और ऐसा करने का कारण पूछा।
यमराज: जब तुम नौ साल के थे तुमने एक चिड़िया को पत्थर से मारा था इसीलिए।
कुछ ऐसा ही बंता के साथ भी होता है जब वह यमराज से इसका कारण पूछता है तो उसे भी वाही जवाब मिलता है कि जब वह नौ साल का था तो उसने एक चिड़िया को पत्थर से मारा था।
अपने संता बंता का हाल देख कर पप्पू सोच में पड़ गया की कहीं उसने तो ऐसा कुछ नहीं किया था, परन्तु इतने में ही यमराज ने उसे बुलाया और एक सुन्दर सी महिला के साथ भेजते हुए कहा, “तुम इसके साथ रहोगे।
यह देख संता बंता यमराज के पास गए और उस से बोले, ” हे यमराज हम दोनों को यह दो बदसूरत महिलाओं के साथ रहने की सज़ा और उसे उस खूबसूरत महिला के साथ रहने का मौक़ा ऐसा क्यों जबकि वह भी तो हमारे साथ का ही है।
यमराज: दरअसल बात यह है, जब वह महिला नौ साल की थी तब उसने एक चिड़िया को पत्थर से मारा था।
=======================
किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा – आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की?
बुजुर्ग ने बताया – मेरी जवानी की बात है. मैं एक पार्टी में गया था।
वहां अनजाने में मेरा पैर आगे खड़ी युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया।
इसके बाद वो नागिन की तरह फुफकार मारकर एकदम पलटी और
शेरनी की तरह दहाड़ी – ब्लडी हेल, अंधे हो क्या??
मैं हकलाकर माफी मांगने लगा…
फिर उसकी नजर मेरे चेहरे पर पड़ी और
वो बड़े ही मधुर स्वर में बोली – ओह, माफ कीजिए… मैंने समझा मेरे पति हैं।
बस फिर हिम्मत ही नहीं हुई शादी करने की!!!!
=======================