Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month boy and girl aur santa and wife - Sabguru News
होम Humor बस में नई टीचर को काफी देर से खड़े देखकर

बस में नई टीचर को काफी देर से खड़े देखकर

0
funny jokes oct month boy and girl aur santa and wife
funny jokes oct month boy and girl aur santa and wife

बस में नई टीचर को काफी देर से खड़े देखकर,

एक बच्चा उठकर बोला: मैडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाइए।

मैडम ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।

भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा…

यह कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा की गोदी में बैठ गया।

=================================

बंटी: चाकू क्यों उबाल रहे हो?

पप्पू: खुदकुशी करने के लिए।

बंटी: मगर इसे उबालने की क्या जरूरत?

पप्पू: मुझे कहीं इन्फेक्शन हो गया तो?

=================================

लड़का (गर्लफ्रेंड से)- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खड़ा रहता है।

गर्लफ्रेंड- फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे।

लड़का – नहीं वह गोलगप्पे बेचते है।

=================================

पत्नी- रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों ?

पति- झूठ बोलती हो तुम! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था।

=================================

अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं।

छात्र- सर आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?

=================================

पति से झगड़े के दौरान पत्नी कुछ बढ़-चढ़कर ही बोल गई।

पति (गुस्सा दिखाते हुए)- मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले लो।

पत्नी- नहीं लूंगी।

पति (फिर गुस्से में)- आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो। बस 5 मिनट का समय है तुम्हारे पास…।

पत्नी (चिल्लाकर)- अगर 5 मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो?

पति(धीरे से बोला)- अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए?

=================================

प्रेमी- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।

प्रेमिका – हां जरूर। जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है तो पानी क्यों नहीं?

=================================

एक महिला ने नाटक में झगड़ालू पत्नी का सफल अभिनव किया।

लोगों ने उसे बहुत पसंद किया। नाटक के बाद…

पत्रकार- पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?

महिला- इसमें कोई खास बात नहीं।

मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था

वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं।

=================================