लड़की- क्या तुम मेरी जिंदगी में चांद बनना पसंद करोगे?
लड़का- हां जरूर।
लड़की- तो जितना दूर चांद है उतनी दूर भाग जा यहां से।
=================================
बंटी- दुनिया के दो सबसे बड़े घातक और खतरनाक हथियारों के नाम बता।
शादीशुदा- बीवी के आंसू और पड़ोसन की स्माइल।
=================================
पत्नी- मैं हर रोज पूजा करती हूं काश एक दिन श्री कृष्ण के दर्शन हो जाएं।
पति- एक बार मीराबाई बन के जहर पीले फिर सारे भगवानों के दर्शन हो जाएंगे।
=================================
टीचर छात्र से: आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ।
छात्रः सोनिया गांधी और सानिया मिर्जा।
टीचर: तुम्हारे चरण कहां हैं बेटा।
=================================
बेटे को पाठ याद न होने पर पिता का गुस्सा
पिता (बेटे के पाठ याद न होने पर गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?
बेटा- हां।
पिता- उल्लू?
बेटा- हां।
पिता- तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है।
बेटा- पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं।
=================================
जज के फैसले पर सुनार का मजेदार जवाब
जज- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है। कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जायेगा।
सुनार – वो तो ठीक है लेकिन उतारा कब जायेगा?
जज- क्यों?
सुनार- क्योंकि दुकान भी तो खोलनी है, धंधा वैसे ही मंदा चल रहा है।
=================================
डीपी लाइक करवाने के लिए आया गर्लफ्रेंड का मैसेज
लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- एक्सीडेंट हो गया, हॉस्पिटल जा रहा हूं।
लड़की- अच्छा, सुनो डीपी चेंज की है मैंने, हॉस्पिटल पहुंचकर लाइक कर देना।
लड़की (मन ही मन किलसते हुए)- बाय।
=================================
टीचर के कहने पर भाईचारे पर बनाया वाक्य
टीचर- भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो
दूधवाला – भाई चारा महंगा हो गया है।
=================================
टीचर के कहने पर भाईचारे पर बनाया वाक्य
टीचर- भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो
दूधवाला – भाई चारा महंगा हो गया है।
=================================