लाजो सजी-धजी दांत के डॉक्टर के पास गई…
.
लाजो – एक दांत निकलवाना है, पर सिर्फ 10 मिनट में…
कोई एनेस्थेसिया, बेहोशी या दर्द की दवाई नहीं…
थोड़ा बहुत दर्द होता है, तो होने दो, पर जल्दी…
मुझे एक किटी पार्टी में जाना है…!
.
डॉक्टर – कमाल है…! गजब की बहादुर महिला हैं आप…
आइए यहां बेड पर लेट जाइए और दिखाइए कौन सा दांत है…?
.
लाजो (अपने पति से) – जाओ लेट जाओ…
और बता दो, कौन सा दांत है…!!!
================================
पिताजी – बेटा, जरा मेरे जूते लाना…
.
बेटा – पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों…?
.
पिताजी – पहले तो दोनों की जरूरत थी,
अब तो तू एक ही लेकर आ…!!!
================================
टीचर – दो में से दो गए तो कितने बचे…?
.
छात्र – मतलब नहीं समझा मैं…
.
टीचर – मान लो तुम्हारे पास दो रोटी थी और
तुमने दोनों खा ली, तो अब तुम्हारे पास क्या बचा..?
.
छात्र – सब्जी बची सर…!!!
================================
परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था…
.
टीचर – यह क्या कर रहे हो…?
फूल क्यों बना रहे हो…?
.
छात्र – सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई…!!
================================
पहला दोस्त – ओये सुन…!
सेकंड इयर का रिजल्ट आ गया क्या..?
.
दूसरा दोस्त – हां, आ गया और अब तमीज से बात कर…
.
पहला दोस्त – क्यों…?
.
दूसरा दोस्त – क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं…!!
================================
पप्पू – बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए…?
.
बेटा – घर पर दो मेहमान आने वाले हैं…
.
पप्पू – कौन – कौन…?
.
बेटा – मम्मी के भाई और मेरे मामा…
.
पप्पू – फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है…!!
================================
टीचर- वाक्य में रिक्त स्थान भरो ‘900 चुहे खाकर बिल्ली……….चली।’
स्टूडेंट – 900 चुहे खाकर बिल्ली ‘धीरे-धीरे’ चली
टीचर- नलायक मजाक करता है, निकल जाओ क्लास से बाहर
स्टूडेंट – सर, ये भी बात मैनें आपका दिल रखने के लिए कह दिया,
वरना 900 बिल्ली खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता…!
================================