Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month girl and boy aur banta and pappu - Sabguru News
होम Humor बंटी ने बताए ड्राइविंग करते हुए शराब पीने के नुकसान

बंटी ने बताए ड्राइविंग करते हुए शराब पीने के नुकसान

0
बंटी ने बताए ड्राइविंग करते हुए शराब पीने के नुकसान
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl
funny jokes oct month girl and boy aur banta and pappu
funny jokes oct month girl and boy aur banta and pappu

साल बदला है तेरी शक्ल नहीं…

एक दोस्त दूसरे दोस्त सेः भाई 2016 में मैं सिंगल नहीं रहूंगा। इस साल तो पक्का लड़की पटा लूंगा।

दूसरा दोस्तः अरे पागल! सिर्फ साल बदला है तेरी शक्ल नहीं, जो तू लड़की पटा लेगा।

=================================

सलमान भाई से फिर मिलने का मन किया तो…

लड़काः आज फिर से मेरा सलमान भाई से मिलने का मन कर रहा है।

लड़कीः क्या बात है! क्या तुम पहले भी सलमान खान से मिल चुके हो?

लड़काः नहीं पागल, पहले भी मेरा मन कर चुका है सलमान भाई से मिलने का।

=================================

जब पप्पू चला चप्पल से पत्थर तोड़ने…

पप्पू का सिर फूट गया।

मोनू ने पूछा कैसे हुआ तो पप्पू बोला, मैं चप्पल से पत्थर तोड़ने की कोशिश कर रहा था,

तभी शर्मा अंकल ने मुझसे कहा

गधे, कभी अपनी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।

=================================

बंटी ने बताए ड्राइविंग करते हुए शराब पीने के नुकसान

बंटी- ड्राइविंग करते हुए शराब पीना सच में हानिकारक है।

पप्पू- कैसे

बंटी- तजुर्बा है यार

पप्पू- क्या हुआ?

बंटी- कल एक मित्र बियर पीते हुए गाडी चला रहा था।

उसने राइट टर्न लेने के लिए जैसे ही हाथ बाहर निकाला किसी ने

बियर छीन ली और भाग गया।

=================================

शादीशुदा ने बताई शादी की परिभाषा

पप्पू – यार मैं भी इस साल शादी कर लूंगा

राजू – कर ले।

पप्पू- शादी क्या है यार

राजू – शादी वो खूब़सूरत जंगल है, जहां बहादूर शेरों का शिकार हिरणियां करती हैं।

=================================

दोस्त ने बताई ट्रक को देखकर डर की वजह

पप्पू – तुम अपने घर के बाहर खड़े ट्रक को देखकर इतना घबरा क्यों रहे हो।

बंता – एक बार ऐसे ही ट्रक के ड्राइवर ने मेरी बीवी को किड्नेप किया था।

पप्पू – तो?

पप्पू – बस इसलिए मुझे डर हैं कि वो उसे वापस छोडऩे तो नहीं आ गया।

=================================

जब टीचर ने बच्चों की करदी पिटाई

टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है?

बच्चे – शहद!

टीचर – पतली बकरी?

बच्चे – दूध!

टीचर – और मोटी भैंस?

बच्चे – होमवर्क और फिर थप्पड़ पे थप्पड़।

=================================