लड़की- जानू घर पर मिलने आ जाओ, रेस्ट्रो में खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
लड़का- मैं नहीं आ सकता।
लड़की- मोम डैड बाहर गए हुए हैं।
लड़का- रहने दो पिछली बार यही बोलकर शॉपिंग पर ले गई थी।
=================================
लड़की को प्रपोज करने का नया अंदाज
लड़का- सुनिए जी
लड़की- बोलो
लड़का- क्या मैं आपकी एक फोटो ले सकता हूं?
लड़की (गुस्से में)- क्यों?
लड़का- बाद में बच्चों को दिखाऊंगा कि जवानी में मम्मी कितनी सुन्दर दिखती थी।
====================
मालिक- वो हमारा सबसे अच्छा ग्राहक है उससे लड़ाई क्यों की, तुझे माफी मांगनी पड़ेगी।
पप्पू (फोन पर)- हैलो, शर्मा जी बोल रहे हैं ?
शर्मा जी- हां कौन ?
पप्पू- मैं वेटर बोल रहा हूं, मैंने आपसे बोला था ना कि भाड़ में जाओ।
शर्मा जी- हां तो?
पप्पू- अब आप वहां मत जाना।
=================================
जब पप्पू-गप्पू में हुई लड़ाई
पप्पू- तू मेरी शादी में क्यों नहीं आया, मैंने मैसेज भी किया था।
गप्पू- अरे लेकिन मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं था।
पप्पू- तो क्या हुआ, मैंने मैसेज में पहले ही लिख दिया था कि मैसेज मिले या ना मिले आना जरूर।
=================================
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा…
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा…
पति (पत्नी को खामोश देख कर)- डॉक्टर साहब ये जादुई चीज कितने की आती है?
=================================
जब पप्पू ने की बस की सवारी
पप्पू बस में खड़ा था…
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा,
लड़की:- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
पप्पू:- Engineering…और आप?
=================================
पूजा करने से टलती हैं बलाएं
पत्नी:- पूजा किया करो, बलाएं टल जाएंगी।
पति:- तुम्हारे पिता ने बहुत की होगी, उनकी तो टल गईं, मेरे पल्ले पड़ गई!
=================================
पुलिस दरवाजा खटखटाती है…
पप्पू:- कौन दरवाजा खटखटा रहा है?
पुलिस:- हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
पप्पू:- क्यूं खोलूं?
पुलिस:- कुछ बात करनी हैं।
पप्पू:- तुम लोग कितने हो!
पुलिस:- हम 3 हैं।
पप्पू:- तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
=================================