आदमियों ने मरने के बाद भगवान को बताया अपना प्रोफेशन
पहला आदमी- मैं पुजारी था मैंने आपकी बड़ी सेवा की है, मुझे स्वर्ग भेज दीजिए।
भगवान- मेरी चमचागिरी करता है, इसे नर्क में लेकर जाओ।
दूसरा – भगवन, मैं नेता था, मैंने तो जीवन भर समाज की सेवा की है, आप मुझे स्वर्ग भेजिए।
भगवान- नेतागिरी करता है, इसे भी नर्क में ले जाओ।
तीसरा- मैं शादीशुदा आदमी था
भगवान भावुक होकर- बस कर पगले, मुझे भी रुलाएगा क्या, चल अंदर।
=================================
पति ने समझाई जिंदगी में स शब्द की वैल्यू
पति (पत्नी से)-जिंदगी की शुरुआत स से होती है।
स से सूरज, सुबह, शाम,सगाई, शादी, फिर सास, ससुर।
पत्नी (गुस्से में)- और फिर सत्यानाश।
=================================
गप्पू ने बताया इन सिचुएशन में होता है प्यार
गप्पू- दोस्तों, प्यार होने की दो सिचुएशन होती हैं।
पप्पू- कौन सी
गप्पू- पहली, जब कोई खूबसूरत लड़की एक्टिवा पर आए तो प्यार हो जाता है।
और दूसरी सिचुएशन, जब कोई बदसूरत
लड़की ऑडी में हो तो प्यार करना पड़ता है।
=================================
बंटी ने बताया ऐसा करके पूरी होती है यात्रा
बंटी- कोई भी ट्रेन की यात्रा पूरी नहीं होती जब तक..
चंटू- कब तक ?
बंटी- जब तक यात्री ये ने पूछ ले की प्लेटफार्म किस साइड आएगा।
=================================
गप्पू ने बताया सबसे दुखदाई ब्रेकअप यहां होते हैं
गप्पू- सबसे दुखदाई ब्रेकअप चीन में होते हैं।
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- हर तरफ उसी जैसा चेहरा दिखाई देता है।
=================================
बच्चा (मम्मी से खफा था)- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया?
पापा (हंसते हुए)- मम्मी के गाल पर का छोटा सा प्यारा सा तिल
बच्चा (दुखी होकर)- इतनी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली।
=================================
बंटी ने अपनाया फ्रेंडशिप का मजेदार तरीका
बंटी (एक अजनबी लड़की से)- आपने पहचाना मुझे?
लड़की- आप कौन हो?
बंटी- मैं वही हूं जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
=================================