Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month husband and wife aur teacher and kalu - Sabguru News
होम Humor डॉक्टर ने मरीज को दिया उसी की भाषा में जवाब

डॉक्टर ने मरीज को दिया उसी की भाषा में जवाब

0
डॉक्टर ने मरीज को दिया उसी की भाषा में जवाब
funny jokes apr month teacher and student aur patni and pati
funny jokes oct month husband and wife aur teacher and kalu
funny jokes oct month husband and wife aur teacher and kalu

फिल्म में काम करने के लिए पति ने दिया ऑफर

पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी।

पत्नी-हां पर सीन क्या है।

पति-तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।

पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है।

पति -गयी भैंस पानी में।

=================================

बंटी ने बताई पत्नी पर की गई रिसर्च

बंटी- हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला है

कि बीवी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से

व्यक्ति के टेंशन कम होते है हार्ट अटैक के चांस 80 प्रतिशत कम हो जाते है

मन 90 प्रतिशत रिलैक्स रहता और तनाव 95 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

गट्टू- पर ये कैसे संभव है

बंटी- लेकिन बीवी किसकी? इसके बारे में संस्था की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

=================================

डॉक्टर ने मरीज को दिया उसी की भाषा में जवाब

मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,

सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं।

डाक्टर- सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे।

=================================

स्टूडेंट ने बताई कॉलेज आने की वजह

टीचर:- राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो।

छात्र:- विद्या के लिए सर।

टीचर:- तो आज तुम सो क्यों रहे हो।

छात्र:- आज विद्या नहीं आई है सर।

=================================

शादी कब होती है का सटीक जवाब

एक बार किसी ने पूछा कि शादी कब होती है?

जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जब आपका समय अनुकूल ना हो, राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो।

आपका मंगल कमजोर हो और भगवान ने भी

ठान ली हो कि आप की खबर लेनी है तब शादी हो जाती है।

=================================

जाट ने जब खरीदा अखबार

एक जाट रेलवे स्टेशन पर अखबार वाले के पास गया।

जाटः ओए! एक अखबार देना।

अखबार वालाः सर कौन सा दूं हिंदी वाला या अंग्रेजी वाला।

जाटः अरे कोई भी देदे, मुझे कौन सा पढ़ना है, रोटी ही लपेटनी है।

=================================