रिक्शेवाला – बाबू जी ! कश्मीर की समस्या एक दिन में हल हो सकती है।
दूबे जी – वो कैसे ?
रिक्शेवाला – बाबू जी ! बस सरकार से कहलवा के कश्मीर का नाम बदलकर श्रीराम रखवा दो।
पाकिस्तान वाले कभी नहीं कहेंगे कि हमें श्रीराम दे दो। फिर यह भी नहीं कहेंगे कि भारत से हम श्रीराम लेकर ही रहेँगे।
और हम भी जवाब में इज्जत से कह सकते हैं कि “श्रीराम हमारा अभिन्न अंग है, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।”
बाउजी रिक्शे में ही बेहोश हो गए।
==============================
निर्मल बाबा की जय हो…
निर्मल बाबा की जय हो ….
भक्त : “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!”
निर्मल बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब
भक्त : “नरेन्द्र मोदी की.!”
निर्मल बाबा : “वहीँ कृपा रुकी हुई है,
अनूप जलोटा की तस्वीर रखा करो जेब में ! …. बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी
==============================
मोदी – एक हाथी के सामने 10 केले रखे है,
उसने 9 खा लिये, पर एक छोड़ दिया…
बताओ क्यों??
पप्पू – क्योंकि उसका मन भर गया होगा…
मोदी – नहीं…
वो एक केला plastic का था… !
पप्पू – Oh !!!
==============================
मोदी – चलो इस बार फिर 10 केले,
पर हाथी ने एक भी नहीं खाया,
बताओ क्यों ?
पप्पू– क्यों कि 10 के 10 केले plastic के होंगे…
मोदी – नहीं इस बार हाथी plastic का था …!!
पप्पू – Arey !!!
मोदी – इस बार फिर 10 केले, हाथी, और सब असली…,
पर फिर भी हाथी ने नहीं खाया,
बताओ क्यों?
पप्पू– शायद उसका पेट भरा हुआ होगा…
नरेंद्र मोदी – नहीं… केले TV पे थे।…!!!
पप्पू– Oh Shitttt….
मोदी – इस बार केले भी असली, हाथी भी असली, और दोनों ही TV पे थे,
पर फिर भी हाथी नहीं खाया… क्यो ?
पप्पू – मुझे नहीं पता…
नरेंद्र मोदी – क्योकि दोनों अलग-अलग चैनल पे थे ।….!!!!
पप्पू – ओह हो ….!
==============================
मोदी – एक लास्ट सवाल please,
इस बार केले भी असली,
हाथी भी असली,
दोनों टीवी पे थे, और दोनों एक ही चैनल पे थे,
पर अब हाथी केला क्यों नहीं खा रहा???
पप्पू– आप ही बता दो
मोदी – क्योकि TV बंद था।…!!!!!
पप्पू – मम्मी….
नरेंद्र मोदी – बोल अब… PM बनेगा ????