wife : अब हद हो गई मैं अपनी माँ के घर जा रही हूँ
और कभी वापस नहीं आउंगी।
husband: हँस हँस कर गिर पड़ा।
wife : इसमें इतना हसने वाली क्या बात है ?
husband: जाने से पहले एक खबर सुनती जाओ कल तुम्हारी
माँ भी तुम्हारे पापा से लड़कर अपने मायके चली गयी है।😜😆😂😂
====================================
एक सजी-धजी महिला दांत के डॉक्टर के पास गई।
औरत – एक दांत निकलवाना है, पर सिर्फ 10 मिनट में।
कोई एनेस्थेसिया, बेहोशी या दर्द की दवाई नहीं।
थोड़ा बहुत दर्द होता है, तो होने दो, पर जल्दी।
मुझे एक किटी पार्टी में जाना है…!
डॉक्टर – कमाल है…! गजब की बहादुर महिला हैं आप।
आइए यहां बेड पर लेट जाइए और दिखाइए कौन सा दांत है?
औरत (अपने पति से) – जाओ लेट जाओ…
और बता दो, कौन सा दांत है…
=================================
wife(phone par): घर जल्दी आइए, मुर्गा बनाऊंगी।
husbend (man me): पता नहीं खाने की बात हो रही है या जैसे स्कूल में मुर्गा बनाया जाता था, उसकी।
================================
राजू : ऐसा कौन सा एक झूठ है जो हर इंसान अक्सर बोलता है ?
मोनू: मुझे नहीं पता, तुम बताओ।
राजू : ‘बात पैसों की नहीं है’ इससे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता है।
================================
अध्यापिका: बच्चों, किसी को कुछ पूछना है तो पूछ ले।
छात्र: मैम, आज पूजा ऐब्सेंट क्यों है?
अध्यापिका: गेट आउट फ्रॉम द क्लास।
===============
Papa: बेटा, जरा मेरे जूते लाना।
Beta: जूता एक लाना है या दोनों?
Papa: जरूरत तो दोनों की थी लेकिन अब तो पहले तू एक ही लेकर आ।
===========================================
मोनू : पापा, बर्फी लाया हूं। 10,500 रुपये किलो वाली।
पापा: इतनी महंगी कौनसी बर्फी आती है?
मोनू : एक किलो बर्फी लेने गया था। ट्रैफिक पुलिस वालों ने 10,000 रुपये का चालान काट दिया।
==============================================
चूहे भी ससुरे इंजीनियरिंग सीख कर आते हैं
इन्हें पता होता है कि कौन सी तार काटने से
मशीन नहीं चलेगी
साले उसी को काटेंगे
😁😁🤣