पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
मोनू –क्या करूँ, मजबूरी थी !
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
मोनू – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !
==================================
एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की-
‘आप सभी गणमान्य शिक्षकों
को यह जान कर खुशी होगी
कि जिस प्लेन में आप बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है…!!’’
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए…!!
लेकिन प्रिंसिपल साहब बैठे रहे…!!
यह देख पायलट उनके पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन आप क्यों नहीं उतरे..??
क्या आपको डर नहीं लग रहा है..??
.
प्रिंसिपल ने दिल को छू जाने वाला जवाब दिया-
मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने विद्यार्थियों पर भरोसा है।
देख लेना …
यह प्लेन स्टार्ट ही नहीं होगा…!!..
==================================
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है।
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है।
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े!!
==================================
गाँव के भोले लोग, शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,
अंदर गये तो इतने सारे सलाद की आइटम देख कर बाहर आ गये,
बाहर आकर एक बोला…
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है…!!! कटी धरी है !!
==================================
पप्पू – स्टेशन जाने का कितना लोगे ??
रिक्शावाला – 50
पप्पू – 20 ले लो..
रिक्शावाला – 20 में कौन ले के जाएगा ??
.
पप्पू – तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा !!! 😀
==================================
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर
चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है।
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
मोनू – वो कल हमारे यहां मंदिर में
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
मोनू – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है…