संता – तुम ऑपरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग गए…?
.
बंता – नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है…!
.
संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है…?
सही तो कह रही थी नर्स!
.
बंता – वो ये बात मुझसे नहीं, डॉक्टर से कह रही थी…!
=====================================
पत्नी- मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी, तो शर्ट
एक जगह थोड़ी सी जल गई…!!!
.
पति- कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है..!!!
.
पत्नी- मुझे मालूम था, इसलिए उस शर्ट का उतना कपड़ा काटकर,
मैने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया…!!!
=====================================
राजू अपने दोस्त के साथ शराब पीते-पीते रोने लगा…
.
दोस्त- क्या हुआ… क्यों रो रहे हो…?
.
राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद ही नहीं आ रहा…!!!
=====================================
पत्नी – ये रैगिंग किसे कहते हैं…?
.
.
.
पति – ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
इसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं…!!!
=====================================
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी…
.
सोहन- क्या हुआ डॉक्टर साहब….
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
.
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो…!
=====================================
मास्टर जी – ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो..!
.
.
छात्र – जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है
और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता..!
.
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं…!
=====================================
पत्नी – मैं मायके तभी जाऊंगी,
जब आप मुझे छोड़ने चलोगे…
.
.
पति – मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम
तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा…
=====================================
दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
.
.
.
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
.
दुकानदार बेहोश…
=====================================