कैशियर: बैंक की cashier ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा ‘पैसे नहीं है’
ग्राहक: और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर: कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ‘साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है’ भिखारी
=================================
जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?
========================================
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
टिटू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’
======================================
Pati- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
Patni- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
Pati- वाह वाह…!
मुंह में पानी आ गया..
Patni- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
====================================
Tacher- राजू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
Raju- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
=======================================
Golu- जानू, तुम दिन पर दिन
खूबसूरत होती जा रही हो…
Patni (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
Golu- तुम्हें देखकर…
रोटियां भी जलने लगी हैं
=============================== =======
टिटू (लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
टिटू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
टिटू- अरे पगली..
वोट देने और कहां…
======================================
Maa- बेटा क्या कर रहे हो
Pappu- पढ़ रहा हूं मां..
Maa- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..?
Pappu- आपकी होने वाली बहु के SMS
==================================
Tacher- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ
जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..
Pappu- सर ..
‘इश्क दी गली विच ल No entry’
==============================
Patni- पूजा किया कीजिए,
बड़ी बलांए टल जाती हैं…
Pati- हां… तुम्हारे
पिताजी ने बहुत की होगी
उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई..।