टीचर हॉस्पिटल का क्या मतलब होता है,
स्टूडेंट : सर स्वर्ग की और जाने वाले रस्ते में जो टोल टैक्स आता है,
उसे ही हॉस्पिटल कहते है
=================================
पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम था
टीचर : तुम कंफ्यूज क्यों हो ????
बच्चा चुप रहा …!!!!!!
टीचर : क्या तुम पेन भूल गए हो ?????
बच्चा फिर चुप रहा …..
टीचर : क्या तुम अपनी रोलनंबर स्लिप घर भूल गए हो ???
बच्चा फिर चुप रहा …….
टीचर : क्या तुम्हारी तब्बीयत खराब है ????
बच्चा : चुप हो जा मेरी माँ …..
इधर में पर्चियां गलत पेपर की ले आया हूँ @@@
और तुझे पेन और रोलनंबर की पड़ी है..
=================================
उसने पूछा तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो ????
मेने भी कह दिया …….
.
.
.
.
में तुम्हारा जूठा जहर पी सकता हूँ
कमीनी ने ब्लॉक कर दिया…..!!!!!
=================================
एक लड़का एक लड़की के पीछे
हाथ धो कर पड़ा था ……
परेशान होकर
.
.
.
.
उस लड़की ने मुंह धोकर दिखा दिया
कहानी ख़तम
=================================
लाजो ने ऊँगली के इशारे से बंता को बुलाया
बंता:- बोल क्या काम है ?????
.
.
.
.
.
लाजो:- कुछ नहीं
बस अपनी ऊँगली की ताक़त चेक कर रही थी
=================================
बॉयफ्रैंड : तुम रो क्यों रही हो
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड : मेने अपने फ़ोन को …….
एयरोप्लेन मोड में रखा है ..!!!
फिर भी यह उड़ नहीं रहा …..
=================================
पत्नी : कहाँ हो ????
पति : ऑफिस में हूँ …..
क्यों क्या हुआ ?????
.
.
.
पत्नी : कुछ नहीं ..!!!
वो पड़ोसन भाग गयी
इसलिए पूछा……
=================================
जंवाई : ससुरजी आपकी बेटी में
दिमाग नाम की कोई चीज है ही नहीं
.
.
.
ससुर : बेटा तुमने उसका हाथ माँगा था
दिमाग की कोई बात हुई ही नहीं थी
=================================
राजू की पत्नी बादाम खा रही थी…
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ…
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…
=================================
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता…
=================================