सरदार अपने बेटे से – ओए फ़िकर ना कर तू शेर दा पुत्तर (बेटा) है।
बेटा झट से- हां पापा जी मेरी टीचर भी कहती हैं तू तो किसी जानवर की ही औलाद है।
=======================================
राजू – ओए बन्ते तुझे पता है ताज महल कहां है?
मोनू – पता नहीं यार …
राजू – ओए घर से निकला कर, कुछ पता चले?
मोनू – ये सन्ते तू राम लाल को जानता है, कौन है वो?
राजू – नहीं तो, कौन है वो?
मोनू – ओए कभी घर भी रहा करो तो पता चले।
=======================================
देर से घर आए मोनू से पत्नी ने पूछा : तुम इतनी देर कहां रहे?
फिर वही बात। अक्लमंद औरतें अपने पतियों से ऐसी बातें नहीं पूछा करतीं।
अक्लमंद मर्द ही कब पत्नियों से ऐसी बातें छिपाया करते हैं ?
मोनू कहता है बस, अब रहने भी दो। अक्लमंद मर्द की पत्नी होती ही नहीं।
==============================
मोनू: यार, मुझे एक कील और हथौड़ा चाहिए अपने कम्पयूटर के लिए।
सुरेश : कम्पयूटर में इसकी क्या जरुरत।
मोनू : मुझे कम्पयूटर में विंडो लगानी है।
=======================================
लड़का : मुझसे फ्रेंडशिप करोगी।
लड़की : नहीं, मेरे घर वाले इस बात के लिए राज़ी नहीं होंगे।
लड़का : हां, हां, जैसे मेरे घर वालों ने तो मुझे आशिकी सोसायटी की मेंबरशिप दिला रखी है।
=======================================
संता : यार मुझे एक अजीब मैसेज आया और मेरा मोबाइल बंद हो गया।
बंता : क्या लिखा था उसमें ?
संता : बैटरी लो।
बंता : मुझे भेज मैं सबको फॉरवर्ड करके तंग करुंगा।
=======================================
एक बार एक ट्रैफिक पुलिस वाला एक बुढ़िया से बोला, “मैं कितनी देर से आपको सीटी मारकर रोकने की कोशिश कर रहा हूं, आप रुकती क्यों नहीं ? ”
बुढ़िया ने शर्माते हुए जवाब दिया, “बेटा अब मेरी सीटी सुनकर रुकने की उम्र नहीं हैं। ”
=======================================
भोलू एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहा था।
वेटर ने पूछा : सरजी खाली कटोरी में क्या खा रहे हैं?
भोलू : भइया, मैं गणित का टीचर हूं और दाल मैंने ‘ मान ली ‘ है
=======================================
बंतो (संता से)- आज मैंने विश्व की एक खूबसूरत महिला को देखा। इतनी सुंदर लग रही थी कि मैं बता नहीं सकती।
संता- अच्छा, फिर क्या हुआ?
बंतो- फिर क्या? मैं शीशे के सामने से हट गई।
=======================================
टीचर : ओसामा की 5 बीवी हैं और 20 बच्चे, और लालू की एक बीवी और 12 बच्चे तो बताओ दोनों में से बेहतर कौन है?
छात्र (काफी सोचने के बाद): सर, स्कोर तो ओसामा का ज्यादा है पर स्ट्राइक रेट लालू की बेहतर है।
=======================================
एक आदमी ससुराल गया, उसकी सास ने उसे 7 दिन तक लगातार सुबह शाम पालक का साग खाने को दिया।
आठवें दिन सास बोली, “बेटा क्या खाओगे।”
आदमी बोला, “कुछ नहीं आप खेत दिखा दीजिए, मैं खुद ही चर आऊंगा।”