दो सवार आपस में बात करने लगे।
राजू:- मैं बहुत अच्छा तैराक हूं। बस मुझे यह बता दो कि यहां से जमीन कितनी दूर है।
राम:- दो किलोमीटर दूर।
राजू:- जमीन किस दिशा में है।
राम:- नीचे की ओर।
=================================
कालज:- वजन, ऊंचाई, बल, गति, दूरी आदि सभी को मापने के लिए हमारे पास इकाई है,
पर प्यार, विश्वास और दोस्ती को मापने के लिए कोई मापक क्यों नहीं है?
कालू:- देखो, दिमाग खराब मत करो, मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं।
=================================
कालू:- यार यह मोबाइल तो मुझे कंगाल कर देगा।
मोनू:- वह क्यों?
कालू:- बार-बार दिखाता है बैटरी लो! अब तक छप्पन बैटरी बदल चुका हूं।
=================================
कूल डूड लुक से गप्पू है परेशान
गप्पू- पता नही वो लोग कैसे होते हैं जो दाढ़ी बढ़ाने में कूल डूड लगते है।
पप्पू- मतलब?
गप्पू- यार हम तो अगर एक हफ्ते भी दाढ़ी न बनाए तो लोग पूछने लगते हैं यार जेल से कब छूटा।
=================================
टीचर:- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे, सब तबाह हो जाएगा।
कालू:- सर, उस दिन टय़ूशन पढ़ने आना होगा या नहीं?
=================================
ज्यादा काबिल कौन है…
मनु:- डैडी, ज्यादा काबिल कौन है- मैं या आप?
डैडी:- मैं, क्योंकि, एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
मनु:- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
डैडी:- कोलम्बस ने की थी।
मनु:- कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कहीं ज्यादा होगा?
=================================
बियर और दूध से बनी सेहत में मजेदार फर्क
राजू – क्या दूध पीने से ताकत आती है?
कालू – हां, 5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की कोशिश करो।
राजू – यार…नही हिलेगी।
कालू – 5 कैन बियर पियो और सिर्फ दीवार की तरफ देख दीवार अपने आप ही हिलने लगेगी।
=================================